New Delhi: अनुष्का शर्मा के बाद अब आमिर खान BMC के निशाने पर है। जी हां बता दें हाल ही में बिना इजाजत निर्माण कराने के लिए BMC ने एक्टर को नोटिस भेजा है।
अभी-अभी: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा
आमिर के खिलाफ शिकायत उनकी पड़ोसी ने की है। मामला ये है कि आमिर मरीना अपार्टमेंट्स में रहते है। इस अपार्टमेंट्स में उनके फ्लैट अलग ग्राउंड पर है। आमिर का एक फ्लैट ग्राउंड फ्लोर पर है तो दूसरा फर्स्ट फलोर पर। कुछ इसी तरह उनके चार फ्लैट्स है। इन सभी फ्लैट्स को आमिर सीढ़ियों के जरिये जोड़ना चाहते थे।
बता दें कि इसके लिए आमिर खान ने BMC के बिल्डिंग प्रस्ताव विभाग से इजाजत भी ले ली थी, जिसके बाद उन्होंने काम शुरू करवाया था। अब वहीं पड़ोसी ने शिकायत कर इस काम को रुकवा दिया है। पड़ोसी ने आरोप लगया है कि आमिर के प्लान में गलत तरीके से पाई गई है।
वहीं सोसाइटी के हेड ने बताया कि ये सच है कि इस मामले में सोसाइटी की मीटिंग के बाद निर्माण की अनुमति दे दी गई थी। इस मीटिंग में करीबन 10 लोग शामिल हुए थे जिसमें से 9 लोगों ने हां कर दिया था और जिसने इस मानने से इंकार कर दिया शायद उन्होंने इसकी शिकायत की होगी। जिसकी वजह से काम रुकवा दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal