कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के एसेट्स की खरीद के लिए उनके भाई मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और भारती एयरटेल आज यानी सोमवार को बोली लगा सकती है. सोमवार को ही RCom के कर्जदाताओं की समिति (CoC) की बैठक भी होने वाली है.

यह बोली आज ही बंद हो जाएगी और शाम तक समिति इन पर विचार के लिए इन्हें खोल भी देगी. इन्सॉल्वेंसी ऐंड बैंकरप्शी कोड (IBC) के तहत इस ग्रुप की जिन कंपनियों को शामिल किया गया है उनमें आरकॉम, रिलायंस टेलीकॉम, रिलायंस टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं. रिलायंस टेलीकॉम के पास स्पेक्ट्रम है, जबकि रिलायंस टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर के पास टावर और फाइबर एसेट हैं. इसके अलावा कई सहायक कंपनियों के पास आरकॉम का रियल एस्टेट और डेटा सेंटर कारोबार है.
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है, ‘सोमवार को आरकॉम के लिए 5 बिडर अपनी बोली लगा सकते हैं. मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में वर्दे पार्टनर्स, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, यूवी एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (UVARCL) शामिल हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी किसी सहायक कंपनी के द्वारा बोली लगा सकती है.
CoC ने इसके पहले बिड लगाने की सीमा 10 दिन तक बढ़ा दी थी. भारती एयरटेल ने तब अपनी बोली वापस ले ली थी और उसके द्वारा नई बोली लगाए जाने की संभावना है. इसके अलावा प्राइवेट इक्विटी फर्म आई स्क्वायर्ड कैपिटल आरकॉम के डेटा सेंटर और ऑप्टिक फाइबर एसेट के लिए बोली लगा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal