अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के ईसाई गैर-लाभकारी समूह द्वारा चलाए जा रहे एक अनाथालय में आग लगने से कम से कम 15 बच्चे मारे गए हैं। यह अनाथालय हैती में स्थित है। हैती एक केरिबियन देश है। Efe न्यूज ने शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि हैती की राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस के बाहरी इलाके में स्थित अनाथालय में गुरुवार रात आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य 13 को निकट अस्पताल में भर्ती कराया गया, उन्हें सांस लेने में तकलीफ बताई गई थी।
अधिकारी ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, भर्ती कराए बच्चों के लिए अस्पताल कुछ ज्यादा नहीं कर सका। यहां लाने से पहले ही स्थिति काफी गंभीर हो चुकी थी।’ आग इमारत के ग्राउंड प्लोर से फैली और एक बेडरूम और अन्य कमरों को पूरी तरह से पकड़ लिया। लेकिन धुएं ने दूसरी मंजिल को भी प्रभावित किया जहां अन्य बेडरूम थे। बता दें कि इस अनाथालय में 66 बच्चों को रखने की क्षमता थी। हैती के 754 अनाथालयों में से केवल 35 के पास लाइसेंस है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal