ये एक ऐसा बयान है जिसके बारे में सुनकर ना सिर्फ खुद कैटरीना कैफ बल्कि उनके एक्स रहे सलमान खान भी भड़क उठेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस तरह का बयान किसने दिया है ?
ये बयान दिया है एक्टर और मॉडल जेसन शाह ने जो इन दिनों ‘बिग बॉस’ के घर में नजर आ रहे हैं। ये जेसन वही हैं जो कैटरीना कैफ के साथ ‘पार्टनर’ और ‘फितूर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन लगता है कि जेसन को कैटरीना बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं और इसकी भी उनकी अपनी वजह है।
डीएनए के मुताबिक, जेसन ने बिग बॉस के घर में मनवीर गुर्जर, नितिभा कौल और मोनालिसा से बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कैटरीना की वजह से ‘फितूर’ में उनका रोल काटकर छोटा कर दिया गया था जिसकी वजह से उन्हें स्क्रीन पर ज्यादा फुटेज नहीं मिला और ना ही वो कुछ खास कर पाए। दरअसल कैटरीना अपना वजन घटाने के बाद उनके साथ शूट किए गए कुछ सीन फिर से शूट करना चाहतीं थीं और इसी चक्कर में जेसन के सीन काटकर छोटे कर दिए गए।
इससे जेसन बेहद दुखी हैं क्योंकि अब तक उन्होंने दो हिंदी फिल्में की हैं और दोनों में कैटरीना कैफ भी रही हैं। जेसन को नहीं लगता कि कैट उनके लिए लकी हैं। बल्कि अपने डांवाडोल करियर के लिए वो कैटरीना को ही जिम्मेदार मानते हैं।
जेसन का ये खुलासा काफी चौंकाने वाला है। अब देखना ये है कि सलमान खान का इस पर क्या रिएक्शन होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal