बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार अपने कर्मचारियों को आवास का तोहफा देने जा रही है। राज्य के शहरी विकास विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सरकारी कर्मचारी अपने आय की श्रेणी के मुताबिक को-ऑपरेटिव तैयार कर आवास के लिए भूखंड हेतु सरकार के पास आवेदन कर सकते हैं। न्यूटाउन के एक्शन एरिया एक, दो व तीन में इस बाबत 400 भूखंड आवंटित किए गए हैं, जिसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन के लिए आय की तीन श्रेणियां निर्धारित की गई हैं-उच्च आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग-एक व दो। जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रत्येक को-ऑपरेटिव में कम से कम आठ लोगों का होना जरुरी है। लॉटरी के जरिए भूमि आवंटित की जाएगी। भूमि को 99 वर्षों के लिए पट्टे पर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए बंगाल की तृणमूल सरकार हरेक तबके को खुश करने के प्रयास में जुटी हुई है। इससे पहले पेश हुए राज्य बजट में भी लोकलुभावन घोषणाओं की झड़ी लगा दी गई थी।