एक वक्त पर T-20 वर्ल्ड कप के हीरो कहे जाने वाले रुद्र प्रताप सिंह का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के इस अवसर पर आइये हम आपको उनसे जुड़े कुछ अहम् किस्सों और तथ्यों से रूबरू कराते है.
– रुद्र प्रताप सिंह का जन्म 6 दिसंबर 1985 को उत्तरप्रदेश के रायबरेली के बाराबंकी जिले के गांव पूरे बला में हुआ था.
-उनके पिता का नाम शिव प्रसाद सिंह था वे आईटीआई में सर्विस करते थे और उनकी माँ गिरिजा एक गृहणी है.
-रुद्र प्रताप सिंह को उनके परिजन और दोस्त आज भी ‘रामू’ कहकर बुलाते हैं.
-आरपी सिंह का बचपन काफी गरीबी में बिता था और उन्होंने अपनी 8वीं क्लास तक की पढाई एक छप्पर से बने स्कूल में की थी जहाँ अक्सर छतों से पानी टपकते रहता था.
-आरपी सिंह को बचपन से ही पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट में दिलचस्पी थी.
गौतम ने किया क्रिकेट जगत को गंभीर, लिया सन्यास
-आरपी सिंह ले पिता ने अपने बेटे के हुनर को देखते हुए जल्द ही लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज में उनका दाखिला करा दिया था.
– इसके बाद साल 2000 में उनका सिलेक्शन उत्तरप्रदेश की अंडर-17 टीम में हो गया और यहाँ से वे लगातार आगे बढ़ते ही गए.
– आरपी सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ की थी और उन्होंने अपने वनडे के करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस भी श्रीलंका के खिलाफ ही दिया था.