अतिवादी भीड़ की ओर से अपनी फोटो को जलाते देखना अजीब, अगर हम भारत में रह रहे होते तो वे क्या करते : मीना हैरिस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस ने एक बार फिर भारत को लेकर ट्वीट किया है. इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके भारत में चल रहे किसान आंदोलनों को अपना समर्थन दिया था. इसके बाद भारत के कुछ प्रदर्शनकारियों ने मीना हैरिस के विरोध में उनके पोस्टर जलाए थे. अब मीना हैरिस ने अपनी तस्वीर जलाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.

मीना हैरिस ने शनिवार को ट्वीट में लिखा है- ‘अतिवादी भीड़ की ओर से अपनी फोटो को जलाते देखना अजीब है, लेकिन सोचिए कि अगर हम भारत में रह रहे होते तो वे क्या करते. मैं आपको बताती हूं- 23 साल की एक लेबर राइट एक्टिविस्ट नवदीप कौर को गिरफ्तार किया गया और ‘पुलिस कस्टडी में टॉर्चर किया गया और उनके साथ यौन हिंसा भी की गई’. उन्हें बिना जमानत के 20 दिन से हिरासत में रखा गया है.’ मीना हैरिस ने #ReleaseNodeepKaur भी ट्वीट किया. 

मीना हैरिस ने एक के बाद एक ट्वीट में यह भी लिखा- ‘यह बात सिर्फ कृषि नीतियों की नहीं है. यह मुखर धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार का मामला है. यह पुलिस हिंसा, चरम राष्ट्रवाद और लेबर राइट पर हमले का मुद्दा है. यह वैश्विक निरंकुशता है. मुझे अपने मामलों से अलग रहने को ना कहें. ये हम सभी के मुद्दे हैं. 

भारत में विरोधियों की ओर से पोस्टर जलाए जाने पर मीना हैरिस ने यह भी कहा कि वहां मीडिया में कुछ इस तरह छप रहा है- ‘बहादुर भारतीय पुरुषों ने किसानों का समर्थन करने वालीं महिलाओं के पोस्टर जलाए. और आपको लगता कि यह सामान्य है.’

सबसे पहले तीन फरवरी को उन्होंने ट्वीट में कहा था- ‘ये महज एक संयोग नहीं है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर (अमेरिका) पर एक महीने पहले ही हमला हुआ और अब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर खतरा है. ये दोनों घटनाएं जुड़ी हुई हैं. हमें भारत में आंदोलनरत किसानों के खिलाफ सुरक्षा बलों की हिंसा और इंटरनेट बंद किए जाने को लेकर आक्रोशित होना चाहिए.’

इसके बाद अगले दिन यानी 4 फरवरी को मीना हैरिस ने एक ट्वीट में लिखा था- ‘मैं अब भी किसानों के साथ हूं और उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन का समर्थन करती हूं. कितनी भी नफरत, धमकी और मानवाधिकारों का उल्लंघन इस चीज को नहीं बदल सकता.’ 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com