अटल कलश यात्रा और हर बूथ पर स्मृति सभा करने की तैयारी

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का मध्यप्रदेश से गहरा रिश्ता रहा है। जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी उनके अस्थि कलश की यात्रा प्रदेश के हर गांव तक ले जाना चाहती है। इसका मकसद लोगों के दिलों में अटल जी की याद जीवित करना है। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी प्रदेश के हर गांव तक अटल स्मृति सभाएं भी करेगी। जिसमें स्थानीय लोगों से अटलजी के संस्मरण सुने जाएंगे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रदेश संगठन ने हाईकमान से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद दो कार्यक्रमों पर सहमति मांगी है।

प्रदेश संगठन चाहता है उनका अस्थि कलश पूरे प्रदेश में घूमाया जाए ताकि लोगों के जेहन में वाजपेयी की यादें और मप्र से उनके रिश्ते को फिर से ताजा किया जा सके। फिलहाल प्रदेश के सभी नेता दिल्ली में ही हैं तो ये माना जा रहा है कि वे हाईकमान से मिलकर जल्द ही कलश यात्रा पर सहमति ले लें। साथ ही प्रदेश भाजपा पूरे प्रदेश में अटल स्मृति यात्राएं निकालने की भी तैयारी कर रही है। इधर, मुख्यमंत्री जनआशीर्वाद यात्रा का अगला पड़ाव भी रोक दिया है। यात्रा के समन्वयक विजेश लूणावत ने बताया कि 22 अगस्त तक जनआशीर्वाद यात्रा स्थगित कर दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com