कोका कोला एक कार्बोकृत पेय है जो विश्व भर में भण्डारों, दुकानों, होटलों आदि में उपलब्ध होता है. यह “कोका-कोला कम्पनी” का उत्पाद है जो अमेरिका के जार्जिया के अटलांटा में स्थित है. कोका कोला कम्पनी का दावा है कि यह पेय विश्व के 100 से भी अधिक देशों में उपयोग किया जाता है. 19 वी सदी के अन्त में जब यह उत्पाद बाजार में आया था तब यह एक दवा के रूप में था. सॉफ्ट ड्रिंक का कारोबार पिछले 50 सालों में बहुत ज्यादा हो गया है और आगे आगे बढ़ता ही जा रहा है। सबसे पहले नंबर पर Pepsi ब्रांड है जो कि 1990 में स्टार्ट हुई थी और इसको 200 मिलियन लोगों ने बहुत इस्तेमाल किया है. उसके बाद कोकाकोला नाम की एक बड़ी कंपनी आई जो कि 1993 में बनी थी.
अब तक आप सिर्फ यही जानते थे
अब तक आप सिर्फ यही जानते थे कि कोका-कोला केवल पीने के काम आती है लेकिन आज जो हम इसका नया कारनामा बताने जा रहे है उसे देखकर आपकी आँखें खुली की खुली रहने वाली है जानने के लिए नीचे पढ़े|
ये भी पढ़े:देश के पूर्व राष्ट्रपति बनाते थे इस महिला से सम्बन्ध, नाम जान के आप सोच में आ जायेंगे…
इसके अलावा Sprite, Maaza इस तरह की बहुत
इसके अलावा sprite, Maaza इस तरह की बहुत सारी कंपनियां आपको इंडियन मार्केट में सॉफ्ट ड्रिंक का व्यापार करते हुए मिल जाएंगे. तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सॉफ्ट ड्रिंक पीने के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है और इसको किस तरह से बनाया जाता है तो सबसे पहले हम बात करेंगे किसको किस तरह से बनाया जाता है. यहां पर एक कोका कोला ब्रांड के सॉफ्ट ड्रिंक के बारे बता रहे है जो कि बहुत ही पॉपुलर सॉफ्ट ड्रिंक है तो सबसे पहले तो आपको इस में बता दें कि इसमें 38 केलोरी सौ ग्राम कोल्ड ड्रिंक पीने पर मिलेगी. जिसमें 4 मिलीग्राम सोडियम, 2 मिलीग्राम पोटेशियम, 10 ग्राम कार्बोहाइड्रेट जिसमें कि 9 ग्राम शुगर है और 0.1 ग्राम प्रोटीन और 8 मिलीग्राम caffeine की मात्रा इसमें होगी. इसके अलावा इसमें कोई भी विटामिन नहीं है जो भी आपकी सेहत के लिए अच्छा हो.
इसके अलावा एक लडकी ने
इसके अलावा एक लडकी ने 2 कोल्डड्रिंक की भरी हुई बोतल ली और उससे अपने बालो को धोया और फिर जो हुआ वह वाकई चौंकाने वाला था जानने के लिए देखें नीचे दी गयी विडियो !बहुत से लोग कोल्डड्रिंक को रोजाना पीते है उनके लिए हम बेहद महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे है और वह है इसको पीने के नुक्सान|
कोल्डड्रिंक में पाए जाने वाली एसिड हमारे
कोल्डड्रिंक में पाए जाने वाली एसिड हमारे दांतों के लिए बहुत ही नुकसानदेह है. इसमे मौजूद फास्फोरिक एसिड हमारी हड्डियों को कमजोर कर देता है बिना किसी पोषक तत्वों के होने की वजह से अगर आप इसका सेवन लगातार करते हैं तो यह आपका वजन बढ़ा देगा. लेकिन यह वजन आपको किसी मसल काम के लिए नहीं है यह बस आपको मोटापा देने के लिए है इसके अंदर दूसरे फूड से 200 गुना ज्यादा शुगर का इस्तेमाल किया जाता है जो कि आपको शुगर की लत लगा सकता है इस के लगातार सेवन से आपको माइग्रेन, याददाश्त कम होना, emotional disorder, दिखने में कमी, सुनने में कमी, सांस लेने में दिक्कत जैसे रोग हो सकते है इस में पाए जाने वाले शुगर की वजह से आपको हाई BP की प्रॉब्लम हो सकती है .