अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म दे दे प्यार दे के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अजय के यह फिल्म आज देशभर में रिलीज हो चुकी है और वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने से पहले दो डबल मीनिंग डायलॉग और एक सीन पर कैंची भी चलाई थी. बोर्ड ने मेकर्स को सुझाव दिया है कि फिल्म के एक सीन में रकुल प्रीत, हाथ में शराब की बोतल लिए नजर आ रही हैं और इसके स्थान पर उनके साथ में गुलदस्ता दिया जा सकता है. वहीं अब इस मामले को लेकर जब अजय देवगन के पास्ड बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे मे उन्हें कोई आइडिया बिलकुल नहीं है. सेंसर बोर्ड के फैसले को लेकर अजय देवगन और रकुल प्रीत से बात की गई. अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि, ”जो भी किया जा रहा है हमें उस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

हम लोग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. अतः मैं सोचता हूं कि कि एक शराब की बोतल को फूलों के गलुदस्ता से किस तरह से रिप्लेस किया जा सकता है? जो भी चीजें हो रही हैं इसे जानने के लिए हमें भी फिल्म देखनी पड़ेगी. फिल्म आज रिलीज की जा चुकी है और इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू और रकुल प्रीत भी नजर आएंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal