छपाक’ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म की लागत 35 करोड़ है जबकि इसके प्रचार और प्रिंट्स पर 10 करोड़ खर्च किए गए। इस तरह फिल्म का कुल बजट 45 करोड़ है। ऐसे में अगर फिल्म को हिट होना है तो 60 करोड़ की कमाई करनी होगी। ‘छपाक’ को कुल 2,160 स्क्रीन्स मिले हैं। इनमें भारत में 1,700 स्क्रीन्स और विदेश में 460 स्क्रीन्स हैं।
अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने भी चौथे दिन अच्छी कमाई की। फिल्म ने सोमवार को 12 से 13 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म अभी तक करीब 75 करोड़ कमाने में कामयाब रही है।
‘तानाजी’ जिस तरह दर्शकों को पसंद आ रही है उसके बाद अनुमान है कि ये साल की पहली ब्लॉकबस्टर होगी। फिल्म का बजट 110 करोड़ है। जबकि इसके प्रचार और प्रिंट्स पर 15 करोड़ खर्च हुए हैं। भारत में ये फिल्म 3,880 और विदेश में 660 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इसे ओम राउत ने निर्देशित किया है।