ग्वालियर से शिवपुरी के बीच थाना सुभाष पुरा अंतर्गत धौलागढ़ फाटक पर रविवार अल सुबह एक कार पलट गई। जिसमें कर्नाटक से अजमेर शरीफ जा रहे परिवार के सदस्य घायल हो गए। जानकारी मिलते ही थाना सुभाषपुरा की 108 एम्बुलेंस का स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायलों को वाहन से निकालकर जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया।

घायलों में शफीकुल्लाह (27) पुत्र मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद रफीक (38) पुत्र मोहम्मद इकबाल, अत्ताउल्लाह (20) पुत्र मोहम्मद, सफीक खान (25) पुत्र अब्दुल्ला, शहीद उल्लाह (24) पुत्र शफी खान शामिल हैं। इन्होंने बताया कि सभी कर्नाटक के रहने वाले हैं और अजमेर शरीफ जा रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर कार फोरलेन पर पलट गई। स्थानीय लोग भी मौके पर आ गए थे।