उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्रिटिकल केयर यूनिट में एक कारोबारी के घायल बच्चे का हाल चाल पुछा और डॉक्टर को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. दरअसल, सीएम ट्रॉमा सेंटर में सुल्तानपुर के एक व्यवसायी के बेटे को देखने के लिए पहुंचे थे. 
इस व्यवसायी के दो बच्चों को स्कूल से छुट्टी के बाद बाइक सवार दो युवकों ने अगवा कर लिया था. बच्चों का अपहरण कर व्यवसायी से फोन पर कॉल कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. फिरौती ना देने की वजह से कारोबारी के एक बेटे को बदमाशों ने जान से मार डाला था, जबकि एक अन्य बेटा बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसका इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
अस्पताल में सीएम के पहुंचते ही एक महिला चीख-चीखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की जिद करने लगी. महिला ने मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया, जिसे देख सीएम योगी ने महिला को बुलाकर उसकी बात सुनी और अस्पताल प्रशासन को उचित इलाज करने के आदेश दिए. आपको बता दें कि महिला ने सीएम को बताया था कि उसका भाई अस्पताल में भर्ती है , जिसका ठीक से इलाज नहीं किया जा रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal