अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं।
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2025 की रात 11 बजे तक जारी रहेगी। आवेदन के लिए अभ्यर्थी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट (agnipathvayu.cdac.in) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
शैक्षणिक पात्रता और सीमा
इसके लिए वायु सेना ने आयु सीमा साढ़े 17 से 21 वर्ष तक रखी है। 12वीं पास युवक-युवती जिन्हें गणित, भौतिकी व अंग्रेजी में कुल औसत अंक 50 फीसदी और अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक होगा। वे इसके लिए योग्य होंगे।
परीक्षा और चयन प्रक्रिया
सलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा 22 मार्च 2025 से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख से 24-72 घंटे पहले अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिए एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।
वहीं दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच की जाएग। पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किमी दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। जबकि महिला अभ्यर्थियों को 1.6 किमी दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी।
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन के वक्त अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 550 रुपये जीएसटी अतिरिक्त के साथ भुगतान करना होगा। अगर किसी तकनीकी कारण से शुल्क एक से अधिक बार कट जाता है, तो एक्स्ट्रा राशि वापस कर दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
अब होमपेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद सभी आवश्यक विवरण भरें और आवेदन पत्र जमा कर दें।
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal