स्टार्टअप कंपनी अग्निकुल कॉसमॉस ने तकनीकी समस्या के कारण अपने पहले राकेट की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर लॉन्चिंग स्थगित किए जाने की जानकारी दी। मिशन अग्निबाण एसओआरटीईडी (सब आर्बिटल टेक्नोलाजी डिमान्स्ट्रेटर) को 22 मार्च को सुबह सात बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो परिसर में स्थित अग्निकुल के प्राइवेट लांच पैड से लांच करने की योजना थी।
स्टार्टअप कंपनी अग्निकुल कॉसमॉस ने तकनीकी समस्या के कारण अपने पहले राकेट की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर लॉन्चिंग स्थगित किए जाने की जानकारी दी।
टाली गई लॉन्च की योजना
मिशन ‘अग्निबाण एसओआरटीईडी’ (सब आर्बिटल टेक्नोलाजी डिमान्स्ट्रेटर) को 22 मार्च को सुबह सात बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो परिसर में स्थित अग्निकुल के प्राइवेट लांच पैड से लांच करने की योजना थी। प्रेस सूचना ब्यूरो की ओर से बताया गया है कि लांच की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। इस राकेट में दुनिया का पहला 3डी-प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक राकेट इंजन है।
हैदराबाद की स्काईरूट एयरोस्पेस 2022 में अपने पहले राकेट विक्रम-एस की लॉन्चिंग की थी। स्काईरूट ऐसा करने वाली देश की पहली प्राइवेट स्टार्टअप कंपनी बन गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal