देश के कई हिस्सों में हो रही लगातार बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बहराइच, मुरादाबाद, बिजनौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। उधर दूसरी तरफ कई राज्यों में बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। बिहार मुजफ्फरपुर जिले के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है।

बिहार में राहत और बचाव कार्य जारी
– बिहार में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने बाढ़ प्रभावित भवानीपुर, मोतिहारी में लगभग 37 लोगों को बचाया है। दरअसल, बाढ़ के कारण वह लोग जिस नाव में यात्रा कर रहे थे, उसका इंजन फेल हो गया था।
उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल में मौसम का रुख बदला
– पूर्वांचल में मौसम का रुख बदला हुआ है बादलों की आवाजाही बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, वातावरण में पर्याप्त नमी होने की वजह से बारिश की आशंका बरकरार है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal