दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हुई बॉल टेंपरिंग की जांच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष जेम्स सदरलैंड और बोर्ड के अधिकारी दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं और माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में इस मामले पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
सदरलैंड के साथ सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट हावर्ड और सीनियर कानूनी सलाहकार इयान रॉय ने इस मामले पर अपनी जांच शुरू कर दी है। सदरलैंड ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि वह रॉय से चौथे टेस्ट के दौरान जोहानबर्ग में मिलेंगे और वहीं पर इस विवाद की जांच पर बातचीत करेंगे। वहीं, सीए के चैयरमेन डेविड पीवर ने भी कहा है कि उम्मीद है कि अगले 48 घंटे के अंदर बोर्ड इस पर अपना फैसला सुना देगा।
पीवर ने कहा कि इस पूरे विवाद पर बोर्ड और क्रिकेट फैंस टीम से जवाब चाहता है और हम इस पर फैसला लेने से पहले अपनी कार्रवाई पूरी करने के लिए यहां आए हैं।
बता दें कि इस विवाद के बाद स्टीव स्मिथ को अपनी कप्तानी और डेविड वॉर्नर को उप-कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है। इसके अलावा आईसीसी ने स्मिथ पर एक मैच का बैन और मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है। जबकि आईपीएल की फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को कप्तानी से हटाकर अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान नियुक्त करने की घोषणा कर दी है।