अगले हफ्ते भी इस दिन नहीं कर पाएंगे शेयर की खरीद-बिक्री

अगर आप भी स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट ककृरते हैं तो बता दें कि 11 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार बंद है। आज मार्केट के दोनों सूचकांक यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कोई कारोबार नहीं होगा। इसका मतलब है कि आप शेयर की खरीद-बिक्री नहीं कर पाएंगे। चलिए जानते हैं कि अब बाजार में कारोबार कब शुरू होगा।

वर्तमान में निवेश के कई ऑप्शन हैं पर कई लोग स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करना पसंद करते हैं। शेयर बाजार में स्टॉक की खरीद-बिक्री से मुनाफा कमाया जाता है। जिस दिन बाजार बंद होता है उस दिन निवेशक शेयर की खरीद बिक्री नहीं कर सकता है।

शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है। इसके अलावा त्योहार की वजह से भी बाजार में छुट्टी होती है।

क्या आज बंद है बाजार

आज देशभर में ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr 2024) मनाया जा रहा है। ईद के अवसर पर स्टॉक एएक्सचेंज बंद है। आज बीएसई और एनएसई में कोई कारोबार नहीं होगा। इसका मतलब है कि आज किसी भी तरह की शेयर की खरीद-बिक्री नहीं होगी।

प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज के अलावा कमोडिटी और करेंसी डेरिवेटिव में भी आज कोई कारोबार नहीं होगा। ईद का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। ईद के अवसर पर मलेशिया, सऊदी अरब, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, केन्या और पाकिस्तान के शेयर बाजार बंद हैं।

अब 12 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को निवेशकों के लिए शेयर बाजार ओपन होगा। इसका मतलब है कि निवेशक कल शेयर की खरीद-बिक्री कर सकते हैं।

अप्रैल में कब-कब बंद रहेगा बाजार

अप्रैल का अगला कारोबारी हफ्ता भी छोटा रहेगा। 17 अप्रैल 2024 (बुधवार) को राम नवमी (Ram Navmi 2024) के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा। 17 अप्रैल को छोड़कर अप्रैल में शेयर बाजार में कोई हॉलिडे नहीं होगा।

शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट

बीएसई और एनएसई ने मार्केट हॉलिडे लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार:

  • 1 मई 2024 (बुधवार) को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • 20 मई 2024 () को महाराष्ट्र में चुनाव है। इस वजह से इस दिन शेयर मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा।
  • 17 जून 2024 (सोमवार) को बकरीद के मौके पर स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे।
  • 17 जुलाई 2024 (बुधवार) को मोहर्रम है। इस दिन भी स्टॉक मार्केट बंद रहेगा।
  • 15 अगस्त 2024 (गुरुवार) को स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष के मौके पर बाजार बंद रहेगा।
  • 2 अक्टूबर 2024 (बुधवार) को महात्मा गांधी जयंती के मौके पर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।
  • 1 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को दिवाली लक्ष्मी पूजन के अवसर पर बीएसई और एनएसई में कोई कारोबार नहीं होगा।
  • 15 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को गुरुनानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • 25 दिसंबर 2024 (बुधवार) को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com