अगर WhatsApp के मैसेज हो गये है डिलीट तो भी पढ़ लेगें आप इस ट्रिक से…

आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप WhatsApp पर Delete मैसेज भी पढ़ सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप का यह फीचर 2017 के आखिर में आया था. इस फीचर को एक साल से अधिक समय हो गया है. लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मैसेज को डिलीट करने के लिए यूजर को मैसेज सेलेक्ट करना होता है जिसके बाद ‘Delete’ आइकन पर क्लिक करने पर दो विकल्प खुलते हैं. तह इसके बाद आपको ‘Delete for Everyone’ ऑप्शन सेलेक्ट करके message डिलीट करना होता है.

जब भी मैसेज डिलीट हो जाता है तो उस जगह पर यह लिखा हुआ आता है कि यह सन्देश अब मिट चुका है (This message was deleted), यह सेंडर और रिसीवर चैट में आपको नजर आएगा. लेकिन आपको बता दें कि फिर भी मैसेज को रिसीव करने वाला व्यक्ति इस मैसेज को पढ़ सकता है. अतः इसके लिए उसे किसी थर्ड पार्टी ऐप ( Notification History) का इस्तेमाल करना होगा जो फोन के नोटिफिकेशन को एक्सेस कर सकें और फिर notifications के रूप में मौजूद डिलीट हुए मैसेज को आप देख सकेंगे.

अगर आप साढ़ेसाती से है परेशान तो आज ही कीजिए इन मन्त्रों का जाप…

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com