होटिलियरों के अलावा ट्रेवल एजेंट, टैक्सी आपरेटर और शहर के कारोबारी क्रिसमस और न्यू ईयर पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद लगा रहे हैं। रविवार को दिनभर माल रोड और रिज मैदान पर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और यूपी से बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचना शुरू हो गए हैं।
विंटर टूरिस्ट सीजन ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। वीकएंड पर शहर के होटलों में 70 फीसदी तक आक्यूपेंसी चल रही है। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए एडवांस बुकिंग जोरों पर है। इस अवधि के लिए शहर के चुनिंदा होटल 80 फीसदी तक एडवांस बुक हो चुके हैं।
शिमला में अगर आने वाले हफ्तों में बर्फबारी होती है तो सैलानियों की आमद में भारी बढ़ोतरी की संभावना है। होटिलियर एसोसिएशन की सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल अग्रवाल और हरनाम कुकरेजा ने बताया कि बर्फबारी सैलानियों को खासा आकर्षित करती है। बर्फ देखने के लिए भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचेंगे ऐसी उम्मीद है।