शिवरात्रि, हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है. इसे फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. माना जाता है इस दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था. इसके अलावा शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है. इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति की हर कामना पूर्ण हो सकती है. विवाह की बाधाओं के निवारण और आयु रक्षा के लिए इस दिन शिव जी की उपासना अमोघ है. इस दिन व्रत , उपवास , मंत्रजाप तथा रात्रि जागरण का विशेष महत्व है. इस बार महाशिवरात्रि 13 फरवरी को मनाई जाएगी.
शिवरात्रि में किन चीज़ों का विशेष प्रयोग करें?बेलपत्र के प्रयोग से मनोकामनाएँ पूरी होती हैं , अतः बेलपत्र का प्रयोग जरूर करें. जल की धारा जीवनदायिनी होती है , अतः जितनी ज्यादा और जितना समय तक जलधारा का प्रयोग करेंगे , उतना ही उत्तम होगा. शिवरात्रि को रात्रि जागरण विशेष फलदायी होती है, अतः रात्रि में शिव पूजा अवश्य करें. आगे जानिए शिवरात्रि के 7 महाउपाय जो जीवन के हर क्षेत्र में आपको दिलाएंगे सफलता….
कैसे करें शिव जी की उपासना इस दिन?प्रातः काल स्नान करके शिव पूजा का संकल्प लें. सूर्य को अर्घ्य दें , तथा शिव जी को जल अर्पित करें. इसके बाद पंचोपचार पूजन करके शिव जी के मन्त्रों का जाप करें. रात्रि में शिव मन्त्रों के अलावा रुद्राष्टक अथवा शिव स्तुति का पाठ भी कर सकते हैं. अगर चार पहर पूजन करते हैं तो पहले पहर में दूध , दूसरे में दही , तीसरे में घी और चौथे में शहद से पूजन करें. हर पहर में जल का प्रयोग जरूर करना चाहिए.
रोजगार के लिए और मनचाही नौकरी के लिए- शिवरात्रि के दिन जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करें. उस समय मन ही मन “नमः शिवाय” कहते जाएं. शिव जी से रोजगार प्राप्ति की प्रार्थना करें. संध्याकाल को शिव मंदिर में 11 घी के दीपक जलाएं.
शिक्षा और एकाग्रता के लिए- शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को दूध मिला जल अर्पित करें. जल में अत्यंत अल्प मात्रा दूध की मिलाएं. इसकी धारा लगातार शिवलिंग पर गिराते रहें. उस समय “शिव – शिव” कहते जाएं. शिव लिंग से स्पर्श कराके पांच-मुखी रुद्राक्ष धारण करें.
धन की प्राप्ति के लिए- दूध,दही,शहद,शक्कर और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें. एक एक करके चीज़ें अर्पित करें. एक साथ चीज़ें न मिलाएं. इसके बाद जल धारा अर्पित करें .”ॐ पार्वतीपतये नमः” का यथाशक्ति जप करें. फिर धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें.
सुखद वैवाहिक जीवन का उपाय- पति पत्नी एक साथ शिवलिंग पर जलधारा अर्पित करें. अर्पित करते समय “शिव – शिव” कहते जाएं. इसके बाद शिवलिंग पर गुलाब की पंखुड़ियाँ अर्पित करें. सुखद वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करें.
शीघ्र विवाह के लिए- पीले वस्त्र धारण करके शिव मंदिर जाएं. शिव लिंग पर उतने बेलपत्र अर्पित करें जितनी आपकी उम्र है. हर बेल पत्र के साथ “नमः शिवाय” कहें. शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें.
शिवरात्रि का महाउपाय- रात्रि में शिवजी के समक्ष घी का दीपक जलाएं. इसके बाद उन्हें “शमी पत्र” अर्पित करें. साथ में उन्हें रुद्राक्ष की माला या रुद्राक्ष भी अर्पित करें .”नमः शिवाय” का यथाशक्ति जाप करें. जो भी मनोकामना है, उसके पूर्ण हो जाने की प्रार्थना करें. इसके बाद रुद्राक्ष को गले में धारण कर लें.