शास्त्रों में कहा गया है कि जीवन के पुण्य काम को करने से जीवन की कई सारी परेशानी का अंत होता है कहते हैं इस संबंध में शास्त्रों में बताया गया है कि दान करने से मनुष्य को भी पुण्य की प्राप्ति हो जाती है और शास्त्रों में माना जाता है कि दान से बडा पुण्य मिलने लगता है। ऐसे में दान करने से जीवन की कई सारी परेशानी का अंत हो जाता है और दान के कारण ही हमारे जीवन में सुख संपत्ति आने लगती है।
दान में दें ये चीज:
अगर किसी भिखारी को दान में लौंग का दान करेंगे तो आपके जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। आप सभी को बता दें कि शास्त्रों में माना जाता है कि यह दान अमावस्या की रात या दिन को ही करें।
लौंग का दान करने के साथ ही आपको उसको 10 का नोट भी देना है जिसे देने से आपको खूब लाभ होगा और आपके पास धन खींचा चला आएगा। ऐसे दान करने से बहुत लाभ होता है।