सेक्स लाइफ का एक ऐसा हिस्सा माना जाता है जो मनुष्य को मानसिक तनाव से राहत दिलाता है. यह सुनने में भले ही अजीब लगता है पर यह बात सच है की आप अपनी शरीर कि खूबसूरती बढ़ने के भले ही कोई भी तरीका अपनाते हो या करते हो ब्यूटी प्रोडक्ट्स और जिम में अपना पैसा निवेश करते हो लेकिन हम आपको बता दें कि सेक्स खूबसूरती को बढ़ाने का सबसे असरदार तरीका है, और यह बात गलत नहीं है. पर यह बात हम नहीं कह रहे ऐसा विशेषज्ञों का भी मानना है कि सेक्स करने से हार्मोन्स निकट है, जो त्वचा के लिए फयदेमंद होता है. इससे रक्त का संचार बढ़ता है जिससे शरीर का निखार भी बढ़ता है. जानते है सेक्स और जीवन के मध्य की गहराई.
एक खोज में यह जानकारी सामने आई कि स्कौटलैंड के रौयल एडिनबर्ग हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा नुस्खा बताया है जो मानवीय जीवन का एक अहम भाग है. विशेषज्ञों ने इस बारे में कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. वे हैं प्रेमपूर्वक सेक्स यानि सिर्फ पति पत्नी के साथ ही सेक्स करने से मनचाहा परिणाम मिलता है. क्योंकि अनसेफ सेक्स से न सिर्फ तमाम तरह की बीमारियों का खतरा रहता है बल्कि स्ट्रैस भी बढ़ता है. इस से मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है, नतीजतन एगिंग की प्रक्रिया में तेजी आ जाती है.
सेक्स से होने वाले फायदे:
– शारीरिक और मानसिक तनाव से मिलती है राहत.
-सेक्स के बाद आती है अच्छी नींद.
-सेक्स इंसान की सेहत बनाए रखने में मदद करता है.
-यह कैलोरी बर्न करने का काम करता है साथ ही दिल और दिमाग को सेहतमंद बनाए रखता है.
-सेक्स कुदरती रूप से खूबसूरती में इजाफा करता है.
-यह खूबसूरती बढ़ाने वाले प्रोडक्ट्स और स्टाइल के मुकाबले 20 (बीस) ही नजर आता है.
-सेक्स कर के अपनी त्वचा की उम्र को 4 साल तक कम कर सकते हैं.
-सेक्स एक कुदरती उपाय जो खूबसूरती बढ़ाए सेक्स के यह कुदरती उपाय आप के चेहरे की शाइन बढ़ा सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal