अगर ब्रा उतारने के बाद आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड के बनता हैं कंधे पर ये निशान तो समझ लीजिये…

ये आर्टिकल खास कर हम महलाओं के लिए लेकर आये हैं| जैसा की हम सब जानती ही हैं कि ब्रा एक ऐसा वस्त्र है जो तकरीबन हर औरत और हर लडकी को पहनना ही पड़ता है| बाकि कपड़ो की तरह ये भी अलग अलग तरीके से बने गयी होती है| कुछ मेह्लायेओं को ब्रा पहनना पसंद नही होती इसलिए वह अपना काम खत्म करके जल्दी से जल्दी घर जाना चाहती है टा की बीएस वह इस घुटन से बहर निकलें और इस कैद को खुद से दूर कर सकें|

हम सभी ये जानते हैं कि लडकियाँ एवं महलाएं शौपिंग करने में सबसे आगे होती है| छोटी से छोटी चीज़ खरीदने में बी वह बहुत समझदारी दिखाती हैं| लेकिन, अक्सर वह ब्रा को खरीदने के टाइम इतना ध्यान नही देती क्यों कि शायद उन्हें दुकानदार से शरम आती है इसलिए वह सही ब्रा नही खरीद पाती और उन्हें ही पहन लेती हैं|

आज हम आपको गलत ब्रा के बारे में चुनाव बताने जा रहे हैं| इसमें कोई दो राय नही है कि गलत ब्रा से आपके न केवल स्तन खराब होंगे बल्कि बॉडी का उपरी हिस्सा भी खराब हो सकता है| इसी लिए सही ब्रा का चुनाव सबसे ज्यादा मायने रखता है. तो चलिए जानते हैं सही ब्रा और गलत ब्रा के बारे में कुछ संकेत|

1. ब्रा के स्ट्रैप्स का गिरते रहना

अक्सर महलाएं जो ब्रा पहनती हैं, उसके स्ट्रैप्स उतरते रहते हैं यानी कन्धो पर आने लगते हैं. इसलिए उन स्ट्रैप्स को इस तरह से एडजस्ट करें की वह उतरे ना. अगर वो स्ट्रैप्स फिर भी नही टिकते तो कम बैंड वाली स्ट्रैप्स की ब्रा का चुनाव करें.

2. ब्रा के कप्स का सिकुड़ना

जिन लडकियो के स्तनों का साइज़ छोटा होता है अक्सर उनकी ब्रा के कप सिकुड़ जाते हैं जिनसे उनकी ब्रैस्ट लुक बिगड़ जाती है. उन लोगो को छोटे कप्स वाली ब्रा का चुनाव करना चाहिए|

3. बैंड्स ज्यादा उपर होने

अगर ब्रा की बेक साइड की बात की जाये तो ये ध्यान रखें की ब्रा के बैंड कमर की सीध पर आने चाहिए अगर वह उपर निचे हैं तो आपको बैंड्स का साइज़ कम देखना चाहिए|

4. ब्रा के हुक्स

ब्रा में हमेशा तीन हुक्स मौजूद रहते हैं. आपको हमेशा बीच वाले हुक का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपकी ब्रा का अद्जुस्त्मेंट एकदम ठीक रहेगा|

5. दो उंगलियो की जगह

ब्रा लेते वक्त ये देख लें कि उसके पीछे दो उंगलिया जाने की जगह हो अगर वह जगह नही मिलती तो समझ लीजिये कि आपने बहुत टाइट ब्रा पहनी है और आपको घुटन महसूस होगी.

6. कंधो पर निशान पड़ना

अक्सर टाइट ब्रा पहनने से हमारी बॉडी पर खास कर कंधो पर निशान पढ़ जाते हैं. तो सही बैंड की ब्रा का चुनाव कीजिये जो न ज्यादा ढीली हो न ज्यादा टाइट|

आर्टिकल पसंद आया हो तो अपनी राय देना न भूलें और अपनी सहेलियो के साथ शेयर जरुर करें टा कि वह भी असहनीय दर्द से बच पाए और सही ब्रा का चुनाव कर पाएं|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com