कहा जाता है कि शादी बच्चों का खेल नहीं होती. शादी के बंधन को बहुत समझदारी से निभाना पड़ता है. आपके या आपके पार्टनर के द्वारा की गयी छोटी सी गलती आपके अच्छे खासे रिश्ते को पूरी तरह से तबाह कर सकती है. आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत सी औरतें अपने पति से बेवफाई करने लगती है और उनको बिना बताए दूसरे मर्दों से मेलजोल बढ़ाने लगती हैं. कई बार पति अपने काम में इतना बिजी हो जाते हैं कि वो अपनी पत्नी को टाइम नहीं दे पाते जिसकी वजह से महिला किसी और पुरुष की तरफ ज्यादा आकर्षित होने लगती है.
रोमांटिक बातें
शादीशुदा ज़िन्दगी में मिठास बनाए रखने के लिए उसमें रोमांस का तड़का लगाना बहुत जरुरी है. जितने भी समय जोड़ों में रोमांस रहता है तब तक उनके रिश्ते में कोई भी परेशानी नहीं आती. दिन के समय आप और आपकी पत्नी दोनों ही बिजी रहते होंगे. ऐसे में रात को सोने से पहले अपनी पत्नी से प्यार भरी बातें करें. ऐसा करने से आप दोनों के बीच में प्यार बरकरार रहेगा.
गले लगाए
हम जब भी किसी को प्यार से गले लगाते है तो वो व्यक्ति दुनियाभर की टेंशन कुछ समय के लिए भूल जाता है. गले लगाने से आपका सामने वाले व्यक्ति से भावनात्मक कनेक्शन जुड़ जाता है. इसी वजह से सोने से पहले अपनी पत्नी को गले लगाए और उनसे प्यार भरी बातें करें.
Kiss करें
किस एक ऐसी चीज़ है जो दो लोगों को इमोशनली और फिजिकली जोड़ती है. रोजाना पत्नी को किस करने से उसको इस बात का एहसास होता रहेगा कि आप उससे हद से ज्यादा प्यार करते है.इसलिए वो आपको कभी धोखा नहीं देगी.
शारीरिक संबंध बनाए
पुरुषों की तरह महिलाओं की भी कुछ शारीरिक जरूरतें और इच्छाएँ होती हैं. ऐसे में जब शादी के कुछ सालों के बाद पति अपनी पत्नी की इन इच्छाओं की पूर्ति नहीं कर पाते तो महिलाओं का मन भटक जाता है और वो पति को धोखा देने के बारे में सोचने लगती है. इसलिए हफ्ते में 1 या 2 बार पत्नी से संबंध जरुर बनाए.
तारीफ़ करें
औरतों को तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है इसलिए सोने से पहले पत्नी को गले लगाकर उसकी तारीफ जरुर करें.