अगर चाहते हैं पूरा दिन अच्छा रहे तो न देखे ये चीज़, वरना होगा बुरा..

हर सुबह एक नई उमंग के साथ आरंभ होती है। यदि दिन के शुरू में ही कुछ बुरा हो जाए तो अकसर यह कहा जाता है पता नहीं सुबह किसका चेहरा देखकर उठे थे। हर वस्तु में नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव होता है। जिसका इफेक्ट उसे देखने वाले पर पड़ता है। कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें मार्निंग टाइम में देखने से अनचाही समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

सुबह उठकर दोनों हाथों की हथेलियों को जोड़कर देखें, फिर अपने इष्ट देव का दर्शन करें। कभी भी सुबह उठकर अपना चेहरा शीशे में नहीं देखना चाहिए। ऐसा करने से सारा दिन नकारात्मकता हावी रहती है।

आज के दिन ही भारत ने अपनाया था राष्ट्रीय ध्वज को , क्यों इतनी लेट वजह जान के आप दंग रह जायेंगे….

रात को बर्तन धो कर सोना चाहिए, संभव न हो तो पानी से निकाल कर रखें। सुबह-सुबह घी-तेल से भरे जूठे बर्तन देखने से अशुभता का संचार होता है।

मार्निंग टाइम में अपनी अथवा किसी दूसरे की परछाई देखने वाला व्यक्ति दुर्भाग्य को खुला निमंत्रण देता है। छाया देखने से व्यक्ति के अंदर डर, तनाव, कपन्फ्यूजन और परेशानियां बनी रहती हैं।

सुबह के समय किसी व्यक्ति अथवा जानवर विशेषकर कुत्तों को आपस में लड़ते देखने से सारा दिन समस्याओं में गुजरता है।

अपने घर अथवा कार्यस्थान पर हिंसक जानवरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। तनाव उत्पन्न करती हैं और घर में कलह का वातावरण बनता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com