अगर कमर में है जोरों के दर्द की परेशानी, तो बस सम्भोग करते समय अपनाएं ये सेक्स पोजीशन, 2 मिनट में दर्द हो जायेगा दर्द

कई लोगों को सेक्स करते समय अचानक होने वाले कमरदर्द की समस्या रहती है। जब सेक्स करने की बात अति है तो यह कमर दर्द सबसे बड़ी मुसीबत बन जाता है। लेकिन क्या आप को पता हैं कुछ खास सेक्स पोजीशन अपनाकर आप कमर दर्द से मुक्ति पा सकते हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च में यह बात सामने आई है।

द हेल्‍थ साइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, कनाडा के ओंटारियो में वाटरलू यूनिव‌सिर्टी के शोधकर्ताओं द्वारा यह स्टडी की गई है। दो शोधकर्ताओं के माध्यम से यह रिसर्च की गई। शोधकर्ताओं द्वारा दो चम्मचों को दो एक-दूसरे के ऊपर पलटकर डोगी पोजीशन में रखा गया। इस पोजीशन में देखा गया कि जो लोग कमर दर्द से परेशान रहते हैं उससे लोगों को मदद मिलती है। शोधकर्ता नेटली साइडोर्केविक्ज ने कहा कि सेक्स पोजीशन केवल एक तरह के कमरदर्द के लिए सहयोगी है ना कि अन्य दर्द के लिए।

दारू पीने के साथ-साथ अगर आप करेंगे सम्भोग, होगा ये चौंका देने वाला कमाल का फायदा

रिसर्च में पाया गया कि जिन लोगों को देर तक बैठने या पंजे छूने के दौरान दर्द होता है उन लोगों के लिए डोगी स्टाइल पोजीशन ज्यादा बेहतर है। रिसर्च के दौरान इलेक्ट्रोमैग्नैटिक मोशन कैप्चर सिस्टम रखा गया जिसमें 10 जोड़ियों के पांच कॉमन सेक्स पोजीशन में कमर के मूवमेंट्स को ट्रैक किया गया। जिसमें देखा गया कि डोगी स्टाइल पोजीशन के बजाय बाकी पोजीशन में कमर दर्द की शिकायत दर्ज की गई। शोध में देखा गया कि पुरुषों की पेट, बट और कमर की मसल्स ऑर्गेज्म के दौरान ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं। शोध के निष्कर्ष में कहा गया कि यह नियम लोगों की लवलाइफ को निश्‍चित तौर पर बेहतर बना सकते है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com