पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर लगातार एक के बाद एक सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कोई इसके सबूत मांग रहा है, तो कोई यह जानना चाहता है कि इस हमले में कुल कितने आतंकियों का खात्मा किया गया है. लेकिन अब सभी को वायु सेना प्रमुख बी.एस धनोआ ने बेहद करारा जवाब दिया है.
पहली बार वायु सेना प्रमुख बी.एस धनोआ ने मीडिया से इस संबंध में बात की है और इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब देते हुए बताया कि अभी ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए वायुसेना प्रमुख ने बताया कि ‘हमारा ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ, हमने एयर स्ट्राइक में टारगेट को हिट किया है. इससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि आगामी दिनों में सेना फिर पकिस्तान को सबक सीखा सकती है.
वायु सेना प्रमुख बी.एस धनोआ ने कहा कि अगर जंगल में बम गिरते तो फिर पाकिस्तान जवाबी हमला क्यों करता? वहीं एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मरे इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लाशें गिनना हमारा काम नहीं है, हमें जो करना था वो हमने सफलतापूर्वक कर दिया है.