पूरी दुनिया घूमना हर किसी का सपना होता है, पर अफ़सोस कि ये मौका चंद लोगों को ही मिलता है. फिलहाल, हम आपको दुनियाभर की सैर करने का मौका, तो नहीं दे सकते हैं. लेकिन इन जगहों पर जाने से पहले आपको वहां के विचित्र नियम और क़ानून ज़रूर बता सकते हैं. ताकि अगर इसके बाद आप उस देश के दौरे पर निकलें, तो आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
इन देशों में जाने की सोच रहे हैं, तो इन बातों को ग़ौर से पढ़ियेगा:
1. बौद्ध भिक्षु बिना अनुमति नहीं बदल सकते अपना रूप
2007 में पास हुए State Religious Affairs Order No.4 क़ानून के तहत, तिब्बत में बौद्ध भिक्षु चीनी सरकार की अनुमति के बिना अपने रूप में परिवर्तन नहीं ला सकते.
2. स्कूल में Ketchup, Mayo और Vinaigrette का यूज़ एक सीमा तक कर सकते हैं
फ़्रांस सरकार ने 2011 में एक क़ानून एक पारित किया, जिसमें छात्रों की सेहत को मद्देनज़र रखते हुए स्कूलों में Ketchup, Mayo और Vinaigrette का उपयोग सीमा में रह कर करने का फ़ैसला लिया गया. ताकि, इन चीज़ों की अति की वजह से स्टूडेंट्स की सेहत पर कोई असर न पड़े.
3. आइसलैंड में Strip Clubs प्रतिबंधित हैं
NBC के अनुसार, 2010 में आइसलैंड में मौजूद Strip Clubs पर बैन लगा दिया गया और इसी के साथ वो ऐसा करने वाला पहला ऐसा देश बन गया.
4. कनाडा में नहीं कर सकते बेबी वॉकर का इस्तेमाल
हिंदुस्तान में लगभग हर बच्चे को ही बेबी वॉकर के सहारे चलते हुए देखा है, लेकिन कनाडा में ऐसा नहीं है. कनाडा सरकार ने इसे बच्चों के लिये ख़तरनाक मानते हुए, 2004 बेबी वॉकर पर बैन लगा दिया. वहीं अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है, तो उसे हर्ज़ाने के रूप में $100,000 (CAD) देने होते हैं.
5. ईरान में पुरुष Mullets और Ponytails नहीं बना सकते
ईरान शिफ़्ट होने की सोच रहे हो, तो जान लो कि 2010 से वहां पर Ponytails, Mullets, Gelled और पुरुषों के लंबे बाल रखने पर रोक लगा दी गई है.
6. सिंगापुर में च्युइंगम नहीं खा सकते
सिंगापुर दुनिया के सबसे साफ़-सुथरे देशों में एक है. इस चीज़ को ध्यान में इस देश में च्युइंगम खाने की इज़ाज़त नहीं है और अगर ग़लती से भी ऐसा करते पाये गये, तो $100,000 (SGD) की रकम अदा करनी होगी. हांलाकि, आप चिकित्सा कारणों से इसका यूज़ कर सकते हैं.
7. सऊदी अरब और पाकिस्तान में खुलेआम नहीं मना सकते वेलेंटाइन डे
2008 से सऊदी अरब में वेलेंटाइन डे मनाने पर रोक है, तो वहीं 2017 में पाकिस्तान ने वेलेंटाइन डे के जश्न पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
8. कांच के Bowl में गोल्ड फ़िश नहीं रख सकते
2005 से रोम में कांच के बड़े कटोरे में गोल्ड फ़िश रखने की अनुमति नहीं है, क्योंकि वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे मछली अच्छी तरह से ऑक्सीजन नहीं ले पाती.
9. कुत्ते को वॉक न कराना है गुनाह
रोम में जितनी परवाह मछली की जाती है, वो लोग उतना ही ख़्याल अपने कुत्ते का भी रखते हैं. इटली दुनिया का दूसरा ऐसा देश है, जहां 2005 में कुत्ते को टहलाना आवश्यक कर दिया. वहीं अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता है, तो उसे $700 का ज़ुर्माना देना होता है.
10. Russia, Belarus और Kazakhstan में नहीं मिलते Lacy अंडरवियर
लोगों की हेल्थ को मद्देनज़र रखते हुए, 2013 से Russia, Belarus और Kazakhstan लेस वाले अंडरवियर्स पर प्रतिबंधन लगा दिया.
11. डेनमार्क, आइसलैंड और पुर्तगाल में बच्चों के ये नाम प्रतिबंधित हैं
हर माता-पिता की ख़्वाहिश होती है कि वो बच्चों का नाम अपनी मर्ज़ी से रखें, लेकिन डेनमार्क, आइसलैंड और पुर्तगाल लोग अपनी मर्ज़ी से अपने बच्चों का नाम नहीं रख सकते. दरअसल, इन देशों में अपना बच्चों का नाम रखने से पहले आपको गर्वमेंट लिस्ट चेक करनी होती है या फिर नाम रखने सरकार की अनुमति लेनी होती है.