शादी के बाद पार्टनर को टाइम देना बहुत अच्छा है लेकिन इस बीच दोस्तों को भूलना ठीक नहीं। आपको सोशल लाइफ को भी बराबर तव्वजों देनी चाहिए। अगर आपकी पत्नी भी अपने दोस्तों के संग अकेले वक्त बिताना चाहती है तो उसे मना मत करें बल्कि उन्हें उनका स्पेस दें।
इन बातों का रखें ध्यान:
# आपके आसपास ऐसे लोग या दोस्त होते हैं जो आपको गलत बातें सिखाते रहते हैं। यहां तक की आपके पार्टनर के बारे में भी उल्टी-सीधी बातें करते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो ऐसे दोस्तों से दूर रहें।
# आमतौर पर जैसे-जैसे शादी के साल गुजरते जाते हैं लोग सिर्फ ओकेजनली कुछ नया करते हैं या फिर ओकेजनली आउटिंग पर जाते हैं। आपको ये सब छोड़कर अपनी सेक्सलैस और पैशनलैस मैरिज में जोश भरना चाहिए।
# अगर आप अपने पार्टनर का घर के कामों और छोटे-मोटे कामों में हाथ नहीं बंटाते तो आपको ऐसा करना चाहिए। कई बार रिश्तों में कड़वाहट और टूटने का कारण एक ही पार्टनर का सारे काम अकेले करना होता है।
# अगर आपका और आपके पार्टनर का झगड़ा होता रहता है तो आप दोनों को बैठकर तसल्ली से बातें करनी चाहिए। साथ में बैठकर समस्या का हल निकल सकता है।