अगर भक्त कष्टों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इस महाशिवरात्रि पर ये पांच उपाय आपकों हर मुश्किल से पार पाने में मदद करेंगे।पंडित सुशांत राज ने बताया कि इस साल महाशिवरात्रि 13 फरवरी को मनाई जाएगी। आइये जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिनसे आप पर शिव की कृपा बरसेगी।
यदि आपके परिवार में कोई बीमार रहता है तो महाशिवरात्रि के दिन काले पत्थर के शिवलिंग का दूध और घी से अभिषेक करें। इसके बाद शिवलिंग पर सवा पाव अक्षत अर्पित करें और महामृत्युंजय मंत्र के 11 माला जाप करें। फिर शिवलिंग पर से थोड़ा सा अक्षत लेकर उसे सफेद कपड़े में बांधकर रोगी के सिरहाने रखें। तीन दिन में रोगी ठीक हो जाएगा। उसके ठीक होते ही सिरहाने रखी अक्षत की पोटली किसी नदी या तालाब में बहा दें।
शिवरात्रि पर भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक किया जाए तो धन की कमी दूर हो जाती है। वहीं स्थायी लक्ष्मी के लिए गन्ने के रस से शिव महिम्नस्तोत्र की 21 आवृत्ति के साथ अभिषेक करना चाहिए। इस प्रयोग से व्यापार में वृद्धि होती है। अटका हुआ धन मिलता है।
सम्मान, प्रतिष्ठा पद के लिए यदि आप नौकरी में तरक्की पाना चाहते हैं तो शिवरात्रि पर केसर के दूध से शिवजी का अभिषेक करें।
वाहन दुर्घटनाओं से बचने के लिए शिवरात्रि पर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर 1008 बेलपत्र और 1008 धतूरे चढ़ाएं।