अगर आप बर्फीली वादियों को यादगार बनाना चाहते है तो कपल के लिए मनाली है बेस्‍ट डेस्टिनेशन

हिमाचल का नाम लेते ही बर्फ का अहसास होने लगता है, बर्फीली वादियों में घूमना कौन पसंद नहीं करता। जब सफर जिंदगी के हमसपर के साथ हो तो उसे यादगार बनाने के लिए न्‍यू मेरिड कपल मनाली का ही रुख करते हैं। सर्दी के मौसम में हनीमून के लिए मनाली बेस्‍ट डेस्टि‍नेशन है। बर्फ से ढकी वादियों में हनीमून कपल की सैर यादगार बनाने के लिए होटल में भी विशेष आफर है। हनीमून कपल के लिए 25 से 30 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। यह आफर 14 दिसंबर तक है। मनाली में बर्फ से ढके सोलंग नाला, गुलाबा, अटल टनल रोहतांग को पार कर लाहुल घाटी में घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं।

तीन से चार दिन में घूमें मनाली के पर्यटन स्‍थल

मनाली उत्तर भारत के पसंदीदा हनीमून स्थलों में से एक है। मनाली के पर्यटन स्‍थलों में बर्फबारी के साथ ही हनीमून कपल की आक्‍युपेंसी बढ़ गई है। बर्फबारी का आनंद लेने व घूमने के लिए पर्यटन नगरी मनाली शानदार जगह है। मनाली हिमाचल का खूबसूरत पर्यटन स्‍थल है। यहां की वादियों का भरपूर आनंद उठाने के लिए तीन से चार दिन का समय व्‍यापक है।

jagran

होटल के बाहर ही बर्फ के दीदार

सर्दियों में यहां घूमने का यह फायदा है कि पर्यटकों को अपने होटल के आसपास ही बर्फ़ के दीदार हो जाते हैं। सर्दियों में घूमने का आनंद आब दोगुना इसलिए हो गया है क्योंकि अब पहले की तुलना में बेहतर मशीनें हैं। बर्फ पड़ने की सूरत में नेशनल हाईवे तुरंत बहाल हो जाता है, जिससे आवागमन में सुविधा रहती है। घूमने के लिए मनाली में दर्जनों खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं जिनका आप आनंद उठा सकते हैं।

jagran

दिल्‍ली से भुंतर तक करें हवाई सफर, वोल्‍वो बसें भी उपल‍ब्‍ध

कुल्लू मनाली पहुंचने के लिए हवाई सेवा उपलब्‍ध है। दिल्ली से भुंतर तक हवाई सेवा द्वारा पहुंचा जा सकता है। दिल्ली से मनाली के लिए सीधे वोल्वो बस सेवा भी है। अगर आप शाम को वोल्वो बस से दिल्ली से चलते हैं तो आपकी सुबह मनाली में होगी। अपने वाहन या टैक्सी में भी मनाली आ सकते हैं। फोरलेन का कार्य जारी है। कुल्लू से मनाली तक नेशनल हाईवे बनकर तैयार है। सड़कों की हालत ठीक होने से अब वाहनों में भी सफर आरामदायक हो गया है।

jagran

2000 से 20000 रुपये में मिलता है बढि़या कमरा

हनीमून कपल्स के लिए कुल्लू मनाली में रहने के लिए तरह तरह के होटल बने हैं। कपल्स यहां अपनी पसंद व बजट के हिसाब से होटल में ठहरने का आनंद ले सकते हैं। यहां दो हजार से लेकर 20 हजार तक के कमरे उपलब्‍ध हैं। सर्दियों के मौसम को देखते हुए हर होटल में गरम उपकरणों की व्यवस्था की हुई है। कपल्स यहां अपना हनीमून यादगार बना सकते हैं।

jagran

इन पर्यटन स्‍थलों में घूमकर यादगार बनाएं ट्रिप

हनीमून कपल्स को सर्दियों के कारण रोहतांग, शिंकुला, चन्द्रताल, बारालाचा व कुंजम के दीदार तो नहीं होंगे। लेकिन 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की आधुनिक व अनूठी अटल टनल रोहतांग के दीदार आसानी से हो सकते हैं। सर्दियों में यहां घूमने के लिए अटल टनल रोहतांग के नार्थ व साउथ पोर्टल, सिस्सू, धुंधी, सोलंग नाला, अंजनी महादेव, फातरु, कोठी व गुलाबा, हिडिम्बा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर व गर्म पानी के कुंड, जोगनी वाटर फाल, हामटा, पांडु रोपा, जाणा वाटर फाल, नग्गर, मणिकर्ण, कसोल जैसे अति सुंदर पर्यटन स्थल हैं।

25 से 30 प्रतिशत तक छूट

हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के होटलों में 14 दिसंबर तक 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जबकि हनीमून कपल्स के लिए मनाली के अधिकतर होटलों में 25 से 30 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है।

jagran

फूलों से सजाया जा रहा कमरा

स्नो फ्लेक्स रिजोर्ट की मैनेजर खुशबू कपूर, होटल ग्लेशियर के प्रबंधक किशन राणा और स्नो वैली रिजार्ट के प्रबंधक विम्पी बख्‍शी, बड़ा गढ़ रिजोर्ट के मैनेजर नकुल खुल्लर का कहना है उन्होंने हनीमून कपल्स के लिए विशेष व्यवस्था की है। कपल्स के कमरे को फूलों से सजाया गया है। उन्हें 20 से 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इन दिनों मनाली के पर्यटन स्थल बर्फ से ढके हैं, जिसे देखते हुए पर्यटन कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है।

हनीमून के लिए मनाली बेस्‍ट

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि हनीमून कपल्स के लिए मनाली सबसे अच्छा व किफायती पर्यटन स्थल है। यहां बजट के हिसाब से कमरे उपलब्‍ध हैं। उन्होंने कहा कि हर होटल में कपल्स के लिए विशेष आफर दिए जा रहे हैं। अधिकतर होटलों में 25 से 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। हनीमून कपल्स का मनाली में स्वागत है। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com