महिलाओं को जब यह जानना होता है की उन्हें बेस्ट ऑर्गजम कौन देगा तो वो काफी कुछ समझ नहीं पाती। बेस्ट ऑर्गजम कैसे मिलेगा के संदर्भ में कई सवाल है, जैसे- एक स्टडी की मानें कि अमीर, गुडलुकिंग या इंटेलिजेंट नहीं बल्कि कुछ और खूबी वाले मेल बेहतर ऑर्गजम देते हैं।
सर्वे में हुआ खुलासा:
सोशियोअफेक्टिव न्यूरोसाइंस ऐंड साइकॉलजी की एक स्टडी के मुताबिक अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाले और फनी लड़के बेहतरीन ऑर्गजम देते हैं। फनी लोग इसे पढ़कर खुश कर सकते हैं और इस बात का सपॉर्ट साइंस भी करती है।
शुरुआती तौर महिलाएं सेक्स के दौरान कितने बार ऑर्गजम फील करती हैं, यह उनके पार्टनर की इनकम, आत्मविश्वास और उनके आकर्षक होने से जुड़ा पाया गया। ऑर्गजम की इंटेसिटी इस बात पर भी निर्भर थी कि वे अपने पार्टनर की ओर किस हद तक आकर्षित हैं
इसलिए दूसरे शब्दों में कहें तो जिन लड़कों के बैंक अकाउंट्स भरे थे, जो हॉट और आत्मविश्वासी थे, उनसे महिलाओं को बेस्ट ऑर्गजम मिल रहा था। महिलाओं ने ऑर्गजम की इंटेसिटी को सीधे पुरुषों के आकर्षक होने से जोड़कर बताया। हालांकि ये बातें सही साबित हुईं।