अगर आपको हैं ये बीमारी तो कर ले जल्द ही ये इलाज, वरना जान जाने की सम्भावना भी बढ़ सकती हैं…

आज के आधुनिक समाज में हर इंसान अपने सपनो की दुनिया बसाने में व्यस्त है और इसी कारण वह अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहा, बिजी सचेंडुल होने के कारण अक्सर लोग अपनी छोटी सी बीमारी को टालकर उसे बड़ी बीमारी में तब्दील होने के लिए छोड़ देते है। जैसे की आप लोग जानते है आजकल गर्मियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में पसीने आना तो जायज़ है और पसीने की वजह से हमे कई सारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है जैसे की खुजली और दाद जो अगर अधिक मात्रा में फ़ैल जाए तो चर्मरोग होने की शंका रहती है। कई लोग तो इसे मामूली सी समस्या समझकर छोटे-मोटे केमिस्ट से दवाई लेकर काम चला लेते है लेकिन अगर समय होते इस रोग पर ध्यान नहीं दिया तो ये भयंकर बीमारी में तब्दील हो सकती है, इसलिए हमे इसका इलाज जल्द से जल्द करवाना चाहिए ताकि हम आगे आने वाली समस्या से बच सके, जरूरी नहीं की इसके लिए हमे किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास जाना जरूरी हो बल्कि इसका इलाज कहीं ना जाकर घर बैठे-बैठे भी होसकता है जी हाँ दोस्तों हम घरेलू उपाए से खुजली दाद जैसी समस्याओं से आसानी से छुटकारा पा सकते है, या सीधे शब्दों में कहे तो कम पैसो में बेहतरीन इलाज वो भी बिना हिले ढुले।आइये हम आपको बताते है इसका घरेलू इलाज।

गर्मियों के मौसम में इस बीमारी का चलन तेजी से फ़ैल रहा है।

दोस्तों आप सभी जानते है गर्मी के मौसम में फोड़े-फुंसी, दाद-खुजली जैसी समस्या कई लोगो के लिए आम बात हो गयी है लेकिन अगर इसका समय पर इलाज नहीं किया तो इससे बड़ी समस्या भी होसकती है जैसे की दाद जैसी समस्या कुछ दिनों के भीतर ही काले रंग और सूखे में परिवर्तित होने लगती है जिसकी वजह से हमे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या हो रही है तो हम आपके लिए लाये है बेहद कारगार और बेहतरीन घरेलू उपाए जिसकी मदद से आप पलभर में ऐसी बिमारियों से छुटकारा पा सकते है।

अगर आप कर चुके हैं 6 बार से ज्यादा ट्रेन में सफ़र तो आप हैं लाखो रुपये पाने के हक़दार, ये खबर इगनोर करना महंगा भी हो सकता हैं…

चेहरे व् शरीर के कई हिस्सों में दाग छोड़ जाती है।

ये बीमारी सिर्फ भयानक ही नहीं बल्कि आपके चेहरे व् शरीर के कई हिस्सों को बदसूरत भी बना देती है, जी हाँ एक बार दाद खुजली व् फोड़े होने के बाद जब वह ठीक होने लगते है तो अपना भद्दा से निशान छोड़ जाते है जिसकी वजह से हमे बहुत बार बेइज्जत होना पड़ता है।इसलिए इसका इलाज जितनी जल्दी व् बेहतरीन तरीके से हो उतना अच्छा है ताकि ये जड़ से खत्म होजाए।

जानिए इस बीमारी के होने का कारण

आज हम आपको बताएंगे दाद-खुजली होने के पीछे का कारण, दोस्तों अक्सर पसीने की वजह से हमे शरीर के कई हिस्सों में खुजली होने लगती है और हम उस जगह पर बार बार खुजली करते रहते है जिसकी वजह से वह एक जगह से दूसरी जगह फैलने लगती है और वह जगह लाल और सुखी पड़ जाती है, जिसकी वजह से ये खुजली दाद में तब्दील होजाती है, इसका मुख्य कारण है पसीना जिस हिस्से में पसीना एक जगह जम जाता है वहां ऐसी समस्या होने के ज़्यादा संभावना रहती है।इसका दसूरा कारण ये भी है अगर किसी व्यक्ति को कब्ज,और पेट में एसिडिटी की समस्या रहती है उन्हें ये प्रॉब्लम होने के ज़्यादा चांस होते है महिलाओ को अक्सर पीरियड्स होने से पहले फोड़े-फुंसी निकलते ही जिसकी वजह से भी ये समस्या हो सकती है।

रोज न नहाना भी हो सकती है बड़ी समस्या।

जी हाँ जो व्यक्ति रोज नहीं नहाता और गंदे कपड़े कई दिन तक पहने रखता है उसे इस बीमारी की होने की संभावना सबसे ज़्यादा रहती है इसलिए गर्मियों में तो रोजाना नहाना चाहिए और कपड़े बदलने चाहिए क्यूंकि हमारी बॉडी में खूब पसीना होता है जो हमारे कपड़ो में भी लग जाता है इसलिए हमे इसका ध्यान रखना चाहिए की हम गर्मियों में खुद की सफाई पर ज़्यादा ध्यान दे ताकि हमे ये रोग होने की शंका कम से कम बनी रहे।

जानिए इस समस्या से बचने के लिए घरेलू कारगार उपाए।

अगर आप तिल्ली के तेल में तुलसी का रस मिलाकर दाद वाली जगह पर लगाएंगे तो इससे आपकी समस्या जल्द दूर होजाएगी और इससे निशान भी जल्दी गायब होजाएंगे।
केले के गुदगुदे में निम्बू का रस मिलाये और इसका लेप बना ले, अब इस लेप को दाद वाली जगह पर लगाए इससे बहुत फर्क देखने को मिलेगा।
कपूर तो हर घर में मौजूद होता है इससे भी आप अपनी इस समस्या को पलभर में दूर कर सकते है जैसे की आप कपूर में चमेली का तेल मिलाकर इसे दाद वाली जगह पर लगाए फिर देखे इसका असर।
अगर आपको ऐसी प्रॉब्लम है तो आपको रोजाना नहाना चाहिए अपने शरीर की सफाई का अच्छा-खासा ध्यान रखना चाहिए और ऐसे में नहाते समय केमिकल जैसे प्रोडक्ट यानी शैम्पू , साबुन बॉडी वाश का प्रयोग कम से कम करना चाहिए और नहाने के बाद नारियल तेल में निम्बू का रस मिलाकर दाद वाली जगह पर लगाले।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com