नई दिल्ली। बुलंदशहर गैंगरेप की वारदात आज देश का बड़ा मुद्दा बन गया है। यूपी में बढ़ते अपराध को लेकर सारी राजनीतिक पार्टियों ने अखिलेश यादव की सरकार पर निशाना साधा है। ये मामला आज संसद में भी गूंज रहा है। मामले पर बीजेपी और बीएसपी ने सीएम अखिलेश यादव के इस्तीफे तक की मांग कर दी है। राज्यसभा में मायावती ने कहा कि बुलंदशहर की घटना से साफ है कि यूपी में कानून का राज नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव सरकार नहीं चला पा रहे हैं।
अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ीं, इस्तीफा देने की मांग
इससे पहले बीजेपी ने भी इस मामले में सीएम अखिलेश पर हमला बोला था। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बुलंदशहर से दो किलोमीटर दूर हाईवे पर मां-बेटी के साथ हुई दरिंदगी मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे की मांग की थी। मौर्य के मुताबिक, यह घटना प्रदेश में जंगलराज की जीती-जागती मिसाल है।