New Delhi: यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक सपा कार्यकर्ता का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फोटो में ये शख्स भुट्टा छीलते दिख रहा है।एक बार फिर शर्मसार हुई खाकी, पुलिसवाला धमकी देकर नाबालिग को बनाता था…
कैप्शन लिखा है, ”अखिलेश सरकार में गनर प्राप्त सपा कार्यकर्ता राशिद अब्बासी योगी सरकार में भुट्टा छीलते हुए।” जब फोटो पर राशिद से बात की। उन्होंने कहा, ”मैं तो पहले से मजदूरी करता आ रहा हूं, उस दिन ठेले के पास खड़ा होकर भुट्टा खाने के लिए छील रहा था, तभी किसी ने फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया।”
मुज़फ्फरनगर के मिमलाना रोड पर रहने वाला राशिद 9 भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसने बताया, ”मैं 12 साल से सपा कार्यकर्ता हूं। 10 वर्ष पहले ठेला चलाकर मजदूरी करता था। धीरे-धीरे मेरा झुकाव राजनीति की ओर बढ़ा और मैंने सपा ज्वाइन कर ली। इसके बाद मैं पार्टी के हर कार्यक्रम और धरना-प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने लगा।”
”पार्टी के साथ जुड़े रहते हुए भी मैं मजदूरी करता था। एक बार मैंने मुज़फ्फरनगर के पूर्व समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष को सपा कार्यालय में एक सभा के दौरान चूड़ियां भेट कर दी।” ”मैंने अखिलेश भैया से इस जिलाध्यक्ष की शिकायत भी की। उन्हें बताया कि वो पार्टी विरोधी काम कर रहा है। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।”
”एलआईयू रिपोर्ट के आधार पर अखिलेश भैया ने 2015 में मुझे एक गनर दे दिया। वो 9 महीने मेरे साथ रहा। गनर के साथ मैं पैदल ही चलता था।” ”मेहनत करना कोई गुनाह नहीं है। मैं पहले भी मजदूरी करता था और आज भी मजदूरी करता हूं।
100 रुपए घर के लिए और एक रुपया पार्टी के लिए कमाता हूं।” राशीद के पिता 60 वर्षीय अब्दुल हशीन भी मजदूरी करते हैं। अब्दूल हशीन की 9 ओलाद हैं। जिसमें चार बेटे और पांच बेटियां हैं। इसमें बड़े बेटे और बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि घर में राशिद के आलावा तीन बेटियां हैं। इनकी शादी होनी अभी बाकी है। राशीद सबसे छोटे हैं।