इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत में स्पिनर अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही. अक्षर ने अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज करते हुए 27 विकेट चटकाए. डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अक्षर ने दिलीप दोशी के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की थी.
अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की है. अख्तर ने कहा कि अक्षर सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.
शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘अक्षर एक बुद्धिमान गेंदबाज हैं. विकेट उनकी गेंदबाजी के अनुकूल था और उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. अगर उन्हें इस तरह की कुछ सीरीज मिलती रहे, तो वह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.’
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को और बेहतर खेल दिखाना चाहिए था. जिस पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, उसी पिच पर भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए. ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने उसी पिच पर शानदार पारियां खेलीं.
अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के दूसरे टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने चार पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का भी कारनामा किया.
अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से मात देकर 3-1 से सीरीज जीत ली. साथ ही भारत टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई. फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
