सुपरस्टार अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म ‘गुड न्यूज़’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपए का अंकड़ा पार चुकी हैं. फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू और रेटिंग्स मिले हैं जिसका असर फिल्म की कमाई पर साफ देखने को मिल रहा है.

चौथे दिन यानि सोमवार को इस फिल्म ने 13.41 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कलेक्शन 78.40 करोड़ रुपए हो गया है. माना जा रहा है कि न्यू ईयर के मौके पर ये फिल्म और भी बेहतर प्रदर्शन करने वाली हैं. फिल्म की कमाई के इन आंकड़ों को देखने के बाद साफ है कि ये फिल्म न्यू ईयर के मौके पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. यहां देखिए फिल्म की डेवाइज कमाई:
1. शुक्रवार- 17.56 करोड़ रुपए
2. शनिवार- 21.78 करोड़ रुपए
3. रविवार- 25.65 करोड़ रुपए
4. सोमवार- 13.41 करोड़ रुपए
कुल कमाई- 78.40 करोड़ रुपए
लो बजट फिल्म को मिल रहे ऐसे शानदार रिएक्शन से मेकर्स काफी खुश हैं. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था ऐसे में दर्शको को इस फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंतजार था. इसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिल रहा है. ये कॉमेडी फिल्म आईवीएफ के मुद्दे पर बनी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal