बॉलीवुड स्टार्स करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘गुड न्यूज़’ 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म की पूरी टीम इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रही है. इस बीच क्रिसमस से पहले सभी कलाकार अपने फैंस को बधाई देने के लिए तैयार हो गए हैं. जिसके लिए दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों को बधाई दी है.

दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर रेड और व्हाइट आउटफिट पहने अक्षय, कियारा और करीना की संग प्यारी फोटो शेयर की है. तस्वीर में करीना को लाल और सफेद रंग की सांता की टोपी पहने देखा जा सकता है. वहीं अक्षय को लाल रंग के हूडी के साथ देखा जा सकता है. दिलजीत और कियारा दोनों ही सफेद रंग की ड्रेसअप में काफी आकर्षक लग रहे हैं. सभी कलाकारों ने क्रिसमस ट्री के साथ तस्वीर लेकर फैंस को खास तोहफा दिया है.
जहां फिल्म जगत के सभी सितारे क्रिसमस ड्रेस में तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. वहीं करीना, अक्षय, दिलजीत और कियारा ने क्रिसमस के खास मौके पर अलग अंदाज में त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं
बता दें कि ‘गुड न्यूज’ का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं. जो की इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगे. ‘गुड न्यूज’ 2 जोड़ों की कहानी से संबंधित है. जिनके जीवन एक आईवीएफ क्लिनिक में एक गड़बड़ होने के बाद अजीब मोड़ आ जाता है. ट्रेलर के बाद से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी कॉमेडी है. जो आपको हंसने के लिए मजबूर कर देगी. फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal