अंबिकापुर जिले में मृत व विवाहित युवतियों के नाम पर भी करवा दिया मतदान

Chhattisgarh Panchayat Election 2020 जनपद पंचायत अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेया में मृतक के नाम पर भी मतदान करने का आरोप सरपंच पद के प्रत्याशी साहिल ने लगाया है और इसकी शिकायत कलेक्टर सरगुजा से की है।

बताया गया है कि ग्राम पंचायत कोटेया के वार्ड क्रमांक छह में कुल 93 मतदाता हैं, इनमें से एक संगीता की मृत्यु 18 दिसंबर 2019 को हो गई है। दो युवतियां विवाह के बाद अपने ससुराल में रह रही है। हीरामती पिता सनबोध का विवाह ग्राम जनार्दनपुर, जनपद पंचायत प्रेमनगर सूरजपुर में, मुन्नी पिता देवनारायण का विवाह ग्राम पंचायत केंवरा, जनपद पंचायत लखनपुर में हुआ है।

वार्ड क्रमांक छह में तीन प्रत्याशी बिलभदर, धनेश्वरी सिंह, खिलमतिया चुनाव में खड़े थे, यहां कुल 93 वोट डाला गया है। बिलभदर राम को 32 मत, धनेश्वरी सिंह को 34 और खिलमतिया को 21 मत प्राप्त हुआ है, रिजेक्ट किए गए मतों की संख्या छह है, इस प्रकार कुल 93 मत डाले गए हैं, जबकि मतों की संख्या 90 होनी थी। सरपंच पद के प्रत्याशी ने मृत संगीता का प्रमाणपत्र भी कलेक्टर को सौंपा है।

बताया गया है कि पोलिंग एक प्राथमिक शासकीय स्कूल कोटेया में महिलाओं का मतदान 234 हुआ है और पुरुषों का 266 मत पड़ा है, इस प्रकार कुल 500 वोट पड़े हैं, जबकि गिनती में 512 मत पड़ना बताया गया है। सरपंच पद के प्रत्याशी साहिल पिता चमरा राम निवासी कोटेया ने 12 फर्जी मत की जानकारी दी है।

आरोप है कि मतगणना के समय पीठासीन अधिकारी द्वारा पंच, सरपंच के एजेंट को मतगणना के समय बाहर निकाल दिया गया। साहिल का कहना था कि वह जीत के काफी करीब था एवं मात्र छह वोट से निकटतम प्रत्याशी गोपीचंद्र सरपंच पद पर जीत हासिल की है। मांग की गई है कि ग्राम पंचायत कोटेया में पोलिंग बूथ एक में फिर से मतदान कराया जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com