Ambikapur accident थाना उदयपुर अंतर्गत ग्राम गुमगा में आज सुबह सड़क हादसा हुआ जिसमें ट्रक चालक ने सवारी उतारने के लिए सड़क के किनारे खड़ी बस को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बस करीब तीस 30 फिट घिसटने के बाद पलट गई । इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवार बस तथा ट्रक की चपेट में आ गए। बाइक सवारों को काफी चोटें आई है तथा बस के पलट जाने से बस में सवार 4 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
परसा खदान से कर्मचारियों को ड्यूटी के बाद वापस उदयपुर की ओर लेकर आ रही राजधानी बस क्रमांक CG10G 1529 गुमगा होटल के सामने खड़ी थी तभी पीछे से ट्रक क्रमांक CG04 MH1169 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए बस में जबरदस्त टक्कर मार दी ।
टक्कर से बस करीब 30 फीट आगे जाकर पलट पलट गई उसी दौरान सामने से आ रहे दो अलग अलग मोटर साइकिल सवार में से एक मोटरसाइकिल सवार बस से टकराया तथा दूसरा मोटरसाइकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गया ।घटना के बाद बस में सवार लोगों और बाइक सवारों में चीख पुकार मच गई।
इस दुर्घटना में कुल 10 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला चिकित्सालय अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है ।
घटना के सूचना पर उदयपुर थाना से प्रधान आरक्षक ज्ञानचंद आरक्षक सतीश, अनुग्रह तिर्की, 112 का चालक ललित मौके पर पहुंचे तथा हालात को काबू में करते हुए घायलों को दुर्घटनास्थल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया ।पुलिस द्वारा ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई करने की बात की जा रही है ।
घायलों में मनीषा पिता प्रेम सिंह उम्र 3 वर्ष ग्राम चकेरी आमाडुगु , मनीषा पिता लखन सिंह 3 वर्ष, भगवती पति लखन लाल 28 वर्ष, लखन लाल पिता बैगा राम उम्र 35 वर्ष ग्राम मोहनपुर, अनूपा पटेल पिता रघुनाथ प्रसाद पटेल 21 वर्ष ग्राम गढ़कटरा रीवा, गोविन्द नारायण सिंह पिता देवेंद्र सिंह 26 वर्ष निवासी कोरबा, वीरेन्द्र कुमार पिता राजमन उम्र 22 वर्ष जांजगीर चाम्पा, जीतेन्द्र कुशवाहा पिता रामनरेश कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी जबलपुर, गंभीर रूप से घायल मनीषा पिता लखन सिंह 3 वर्ष का हाथ टूटा है तथा उसके पिता लखन का सर फूटा है । इन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए अंबिकापुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
वाहन क्रमांक सीजी15 सी एम 1029 में सवार होकर लखन अपने परिवार के साथ छोटी बच्ची को लेकर मोहनपुर से तारा की और जा रहा था और उसके साथ यह हादसा हो गया।