अंबाला में जेई व एरिया इंचार्ज घायल: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला

अंबाला के नारायणगढ़ कंजाला के फिरोजपुर काठ में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर परिवार के लोगों ने लाठी, कुल्हाड़ी, डंडों से हमला कर दिया। जैसे ही टीम चोरी पकड़ने के छत पर चढ़ने लगी तो जेई-1 सुनील को धक्का मारकर गिरा दिया। एरिया इंचार्ज रवि बीचबचाव करने गया तो दोनों को पकड़कर जमकर मारपीट की।

जबकि टीम में शामिल दूसरे कर्मचारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस के पहुंचने के बाद करीब दर्जनभर लोगों ने दो कर्मचारियों को छोड़ा। नारायणगढ़ थाना पुलिस ने बिजली निगम के नाराणगढ़ एसडीओ दलीप सिंह की शिकायत पर लीयाकत अली, यासीन, शुकरदीन, मुस्तकीम, नेकी मोहम्मद पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। यह कार्रवाई मारपीट व सरकारी काम में बांधा पहुंचाने की धाराओं के तहत हुई।

बच कर भागते हुए कर्मचारियों ने बनाई वीडियो
इस हमले की सीसीटीवी भी सामने आई है जो खुद बिजली निगम के कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए बनाई थी। हालांकि उसमें हमलावरों के चेहरे साफ नहीं ददिख रहे। उधर, एसडीओ दलीप सिंह ने बताया कि बिजली चोरी की सूचना मिलने के बाद टीम तैयार की गई थी। इस टीम में जेई -1 सुनील कुमार, एरिया इंचार्ज रवि, पुष्प शर्मा, एएलएम दीपक, ड्राइवर चनप्रीत व अन्य कर्मचारी शामिल थे।

जो बोलेरो गाड़ी में सवार होकर 8 फरवरी को बिजली चोरी पकड़ने कंजाला के फिरोजपुर काठ रोड पर गए थे। लियाकत अली व अन्य मकान में बिजली चोरी पकड़ने के लिए टीम घर की छत पर जाने लगी तो परिवार ने हमला कर दिया। उपचार के लिए तुरंत घायलों को एंबुलेंस की मदद से नारायणगढ़ नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। हालांकि कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com