भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन के अन्य तीन सदस्य अंतरिक्ष यात्रा से पहले क्वारंटाइन में चले गए हैं। यह जानकारी अमेरिका की प्राइवेट अंतरिक्ष कंपनी एक्सिओम स्पेस ने रविवार को दी।
एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्षयात्री आठ जून को भारतीय समयानुसार शाम 6:41 बजे फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से ड्रैगन अंतरिक्षयान से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के सफर पर रवाना होंगे।
14 दिन का होगा शुभांशु का मिशन
मिशन में शुभांशु के शामिल होने के लिए इसरो ने 550 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। शुभांशु आइएसएस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय होंगे। राकेश शर्मा 1984 में सोवियत संघ के सोयूज अंतरिक्षयान से अंतरिक्ष में गए थे। राकेश शर्मा भारत के पहले अंतरिक्षयात्री हैं। 14 दिन के इस मिशन में अंतरिक्ष यात्री कई प्रयोग करेंगे।
मिशन के पूरा होने की कामना की
शुभांशु ने विदाई समारोह में कहा कि मुझे विश्वास है कि मिशन सफल होगा। क्रू विदाई एक परंपरा है। एक्सिओम स्पेस ने पोस्ट किया, चालक दल क्वारंटाइन में जा रहा है। जाने से पहले एक्सिओम स्पेस के कर्मचारियों ने साथ मिलकर जश्न मनाया। मिशन के तहत शुभांशु के साथ अमेरिका, हंगरी और पोलैंड के अंतरिक्षयात्री भी होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal