रूस-पोलैंड तनाव और डालर इंडेक्स की उठा-पटक के बीच आज सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। खबर लिखे जाते समय 16 नवंबर बुधवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 52,120 रुपये है। 10 ग्राम के 22 कैरेट सोने की कीमत औसतन 47,800 रुपये थी।

घरेलू बाजार में सोने के भाव मंगलवार को करीब तीन महीने के उच्चतम स्तर को छूने के बाद बुधवार को कमजोर पड़ गए। वहीं एक किलो चांदी की कीमत 62,000 रुपये चल रही है। मंगलवार के मुकाबले इसमें नरमी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोना तीन महीने के शिखर पर पहुंच गया।
अमेरिकी मुद्रस्फीति के नरम पड़ने और पोलैंड में रूसी मिसाइलों से दो लोगों के मारे जाने की खबरों से आज एमसीएक्स पर सोने के कारोबार में मजबूती देखी गई। आपको बता दें कि मुद्रा विनिमय दर, उत्पाद शुल्क, राज्य कर और ज्वैलर्स के मेकिंग चार्ज के कारण सोने की कीमतें प्रतिदिन बदलती है। ये अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं।
दिल्ली और मुंबई में सोने का रेट
बुधवार को मुंबई और कोलकाता में 10 ग्राम 24-कैरेट सोना 52,150 रुपये में खरीदा और बेचा जा सकता है। दिल्ली में इतना ही सोना 52,300 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 53,890 रुपये है। इस लिहाज से देखें तो चेन्नई में सभी महानगरों में सोने की कीमत सबसे ज्यादा है।
अन्य शहरों में सोने का भाव
कल वायदा बाजार में सोने और चांदी के रेट बढ़ गया था। कल भी सर्राफा बाजार में सोना तेजी के साथ बंद हुआ था। बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट का सोने का मजबूत होकर 53,047 रुपये तक पहुंच गया था। लेकिन कुछ देर बाद यह 53,030 रुपये पर कारोबार करने लगा। गुड रिटर्न्स के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोने की कीमत इस तरह है-
- दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 52,300 रुपये है।
- मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 52,150 पर बिक रहा है।
- लखनऊ में 24 कैटेट 10 ग्राम सोने का रेट 52,300 रुपये है।
- जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 52,300 रुपये में बिक रहा है।
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 52,180 रुपये है।
- बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम 52,640 रुपये का है।
- कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 52,150 रुपये है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal