जहीर ने सीआईआई द्वारा आयोजित एक सेमिनार के मौके पर कहा, ‘ब्रिटेन में अभी काफी गर्मी है जिससे भारतीय टीम के संयोजन के बारे में काफी चर्चाएं हो रही हैं। गर्मी के चलते तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो सकती है, जिसके चलते दो विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ खेलने का अच्छा विकल्प हमारे पास मौजूद है।
जहीर ने कहा, ‘कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद से उम्मीदें बढ़ गयी हैं। जब आप अच्छा करते हो तो ऐसा होता ही है और कुलदीप को इससे निपटना होगा।’
2007 के इंग्लैंड दौरे में भारत की अंतिम टेस्ट सीरीज में जीत के हीरो रहे जहीर ने कहा कि, ‘हर कोई कह रहा है कि ब्रिटेन में यह गर्मी भारत के नाम रहेगी। मैं भी भारत से दबदबा बनाने की उम्मीद कर रहा हूं, लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण भी हो सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal