अंक ज्योतिष: 21 मार्च 2018

अंक ज्योतिष: 21 मार्च 2018

अंक 1: मौसम का असर आपके सेहत पर पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। अंक ज्योतिष: 21 मार्च 2018अंक 2: मानसिक विकेंद्रीकरण सम्भव है। मन को केंद्रित करें और सामने के काम पर ध्यान दें।

अंक 3: आज अवसर भरा दिन साबित हो सकता है। विशेषकर व्यापारियों और नौकरी पेशे से जुड़े लोगों के लिए लाभ भरा दिन है।

अंक 4: दाम्पत्य जीवन में आई खटास दिनभर का जायका खराब कर सकती है। अनावश्यक घरेलु विवाद से बचें।

अंक 5: प्रेम संबंधी मामले अपने चरम पर होंगे। सारा दिन खुशनुमा होगा और अपने कार्य को भी सफलतापूर्वक अंजाम देंगे।

अंक 6: मन में घबराहट बने रहने की सम्भावना है। बेहतर होगा, आध्यात्मिक क्रियाकलाप का सहारा लेते हुए मन को शांत रखें।

अंक 7: अनावश्यक लोगों से मिलने जुलने के कारण आज आप के खुद के काम में व्यवधान उत्पन्न हो सकती है, सचेत रहें।

अंक 8: मानसिक विचलन से बचें, मानसिक विचलन की यह अवस्था आपको आपके कार्यक्षेत्र से भटका सकती है।

अंक 9: दिन का पहला भाग दुसरे भाग की अपेक्षा ज्यादा मनोकुल। दिन के इस भाग का लाभ लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com