रिलायंस जियो ने क्रिकेट सीजन पैक को पेश कर दिया है. इससे क्रिकेट लवर्स मोबाइल पर ही आसानी से लाइव मैच देख पाएंगे वो भी पूरे 51 दिनों के लिए. लगभग हर लाइव मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कर पाएंगे. रिलायंस जियो के इस ऑफर की कीमत 251 रुपये रखी गई है. इसके अंतर्गत यूजर्स को 102GB डाटा मिलेगा.
आईपीएल को लेकर जहां पूरा देश उत्साहित है वहीं, रिलायंस जियो ने क्रिकेट प्रेमियोँ की खुशियोँ को क्रिकेट प्ले लॉन्च कर और बड़ा दिया है. यह दुनिया का सबसे बड़ा लाइव मोबाइल गेम है इसमें प्रतिभागी खेल सकते और इनाम भी जीत सकते हैं. यही नहीं जियो अब धन धना धन लाइव क्रिकेट फैंस को आकर्षक ऑफर्स देने की तैयारी भी कर रहा है.
आपको जियो धन धना धन लाइव डाटा प्लान में आईपीएल और कॉमेडी का मेल ऑफर मिलेगा. यह जियो और नॉन जियो सब्सक्राइबर्स दोनों के लिए फ्री में उपलब्ध होगा. यह ऑफर माय जियो एप पर उपलब्ध होंगे और 7 अप्रैल से हर वीकेंड पर ओरिजिनल लाइव एपिसोड्स रिलीज होंगे. जियो धन धना को सुनील ग्रोवर और समीर कोचर द्वारा होस्ट किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal