रंग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हैं. रंगों की भी अपनी परिभाषा और महत्व है. हर इंसान को अलग-अलग रंगों से प्यार हो सकता है पर शास्त्र के हिसाब से हर इंसान के लिए कुछ रंग अच्छे और कुछ रंग बुरे होते हैं. रंगों की ऊर्जा का हर व्यक्ति पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है.आइये जानते हैं कि किस राशि वालों के लिए इस होली कौन सा रंग लाभकारी होगा और कौन से रंगों से उन्हें दूर रहने की जरूरत है.
मेष राशि वाले लोग स्वभाव से काफी ऊर्जावान होते हैं. लाल, हरा, और पीला रंग उनके लिए लकी माना जाता है. इसके अलावा उन्हें काले रंग से बचने की आवश्यकता है.
वृष राशि वाले लोगों को रंगों से बहुत प्यार होता है. पिंक, हरे, नीले और सफेद रंग से खेलना उनके लिए अच्छा साबित होगा. इसके अलावा इस दौरान उन्हें लाल रंग से बचने की भी जरूरत है.
वृष राशि वाले लोगों को रंगों से बहुत प्यार होता है. पिंक, हरे, नीले और सफेद रंग से खेलना उनके लिए अच्छा साबित होगा. इसके अलावा इस दौरान उन्हें लाल रंग से बचने की भी जरूरत है.
वृष राशि वाले लोगों को रंगों से बहुत प्यार होता है. पिंक, हरे, नीले और सफेद रंग से खेलना उनके लिए अच्छा साबित होगा. इसके अलावा इस दौरान उन्हें लाल रंग से बचने की भी जरूरत है.
सिंह-सिंह राशि वाले लोग काफी ब्राइट और बोल्ड होते हैं. उनके लिए तड़क-भड़क वाले रंगों से खेलना बेहतर होगा. वो बैगनी, गाढ़े लाल, सुनहरे रंग, और गाढ़े नारंगी रंग से खेल सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ उन्हें काले रंग से बचने की जरूरत है.
कन्या-कन्या राशि वाले लोगों में प्राकृतिक रंगों में घुलने की क्षमता होती है. उनके ऊपर कुदरत के सभी रंग फबते हैं. पीला, भूरा, नेवी, हल्का गुलाबी रंग उनके ऊपर सबसे अच्छा लगता है. इन रंगों से वो होली खेल सकते हैं. लाल और काले रंग से उन्हें परहेज करना चाहिए.
तुला-तुला राशि वाले लोग अपने इर्द-गिर्द शांत माहौल पसंद करते हैं. वो जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी अपना धैर्य नहीं खोते हैं. उनने लिए हल्का और गाढ़ा बैगनी रंग, और नीला रंग शुभ माना जाएगा. हरे और नीले रंग से उन्हें बचने की जरूरत है.
वृश्चिक-इस राशि के लोगों को पानी से बहुत प्यार होता है. इस वजह से होली का पर्व भी उनके लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. उनके लिए काला रंग गाढ़ा लाल रंग और मेहरून रंग उपयुक्त माना जाएगा. ये रंग उनके जीवन को संतुलित बनाने में मदद करेंगे. उन्हें सफेद और नीले रंग से बचने की जरूरत है.
धनु-धनु राशि वाले लोग आध्यात्म से गहरा लगाव रखते हैं और आनंद में रहना पसंद करते हैं. उनके लिए बैगनी, इंडिगो और गाढ़ा नीला रंग सबसे लाभकारी होगा. लाल और काले रंग से उन्हें दूरी बना लेनी चाहिए.
मकरमकर राशि वाले लोगों के लिए प्यार करना उनके स्वभाव का हिस्सा है. इस राशि वाले लोग प्यार में गहरी रुचि रखते हैं. ग्रे रंग उनका सबसे बेहतर साथी साबित हो सकता है.
कुंभ-कुंभ राशि वालों के लिए हर तरह के नीले रंग से खुद को वाकिफ करा लेना चाहिए. ये रंग उनके जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. इस होली उन्हें लाल और नारंगी रंग से बचने की जरूरत है.
मीन-मीन राशि वाले लोगों को भी पानी से बहुत प्यार होता है. सागर का रंग उनके जीवन में शांति और सुकून लेकर आएगा. इस रंग से उनके जीवन में खुशहाली आएगी. उनको इस होली में गाढ़े रंगों से परहेज करने की जरूरत है.