कई महीनो से OnePlus 7 के फीचर्स लीक हुए हैं. हाल ही में जानकारी मिली है OnePlus 7 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए . इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 14 मई को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च कि तारीख को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। अब इन स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च होने की तारीख रिवील हो गई है.ईशान ने अपने ट्वीट में लिखा है, OnePlus 7 सीरीज को ‘मैं यह कंफर्म करता हूं कि 14 मई को लॉन्च किया जाएगा.’ इस प्रकार का बयान मीडिया मे सामने आया है.
मार्क जकरबर्ग की सुरक्षा मे करोड़ों खर्च, फेसबुक का चार गुना बढ़ा बजट
वर्तमान मे पहली लीक सामने OnePlus 7 Pro की आई है. फ्रंट और बैक पैनल को इसमें दिखाया गया है. अभी तक जितने लीक्स सामने आए हैं उनपर अगर ध्यान दें तो OnePlus के तीन स्मार्टफोन 2019 में लॉन्च हो सकते हैं. इन तीनों स्मार्टफोन में OnePlus 7, OnePlus 7T और OnePlus 7 Pro शामिल हैं. वहीं, OnePlus 7 का 5G वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, भारत में इस फोन को लॉन्च किया जाएगा या फिलहाल कोई जानकारी इसके बारे में उपलब्ध नहीं है.
Samsung Galaxy A80 का कैमरा है लाजवाब,जानिए अन्य फीच
ट्रिपल रियर कैमरा OnePlus 7 Pro में दिया जा सकता है. कंपनी ने 45 मेगापिक्सल का इसमे प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है. इसके दो अन्य कैमरे 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दिए जा सकते हैं. फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. फोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है. फोन के डिस्प्ले की बात करें तो 6.67 इंट का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले इसमें दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि फोन का डिस्प्ले एचडी होने के साथ क्लीन भी होगा.