हैदराबाद में हुई एक डॉक्टर के साथ हैवानियत के बाद एक ऐसा ही मामला बिहार के बक्सर में सामने आया है. बिहार के बक्सर जिले में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई और हत्या के बाद आरोपियों ने महिला के शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. हालांकि अब तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है.
पुलिस ने महिला का जला हुआ शव बरामद कर लिया है. आशंका है कि महिला को जलाने से पहला उसके साथ रेप किया गया है. आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके बाद ही साफ़ पता चल पाएगा कि हत्या की वजह क्या है.
मामला हैदराबाद के शादनगर इलाके का था. मृतक महिला ने अपनी बहन को फोन करके जानकारी दी थी, ‘मेरी स्कूटी खराब हो हई है. मुझे बहुत डर लग रहा है.’ गैंगरेप केस और हत्या के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों को फिलहाल अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.